Sunday, November 3, 2024

Congress Meeting Before 4 June : कांग्रेस ने आज फिर बुलाई अपने नेताओं की बैठक,कार्यकर्ताओं को दिये गये कई निर्देश

Congress Meeting Before 4 June दिल्ली –  लोकसभा 2024 के चुनाव तो सपन्न हो गये हैं और अब सबकी निगाहें वास्तविक पोल रिजल्ट पर टिकी हैं. सत्ताधारी NDA एक्जिट पोल के  रिजल्ट के आधार पर नई सरकार के पहले सौ दिन के कामकाज की लिस्ट बनाने  जुट गई है, वहीं विपक्षी दल एक्जिट पोल के गलत साबित होने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल विपक्षी दल लगातार ये कह रहे हैं कि जो एक्जिट पोल तमाम टीवी न्यूज चैनल्स और अखबार दिखा रहे है वो सब मैनेज्ड हैं, यानी निहित स्वार्थों से प्रेरित हैं.

Congress Meeting Before 4 June कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक 

इसलिए विपक्षी गठबंधन की अगुवाई कर रही  कांग्रेस ने  चुनाव प्रक्रिया में मतदान खत्म होने और 4 जून को वास्तविक रिजल्ट आने से पहले दूसरी बार बैठक बुलाई , जिसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी समेत बड़े अधिकारी शामिल हुए.

मल्लिकाअर्जुन खरगे ने बुलाई बैठक

कांग्रेस पार्टी आध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कांग्रेस के तमाम पड़े नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. दिल्ली में राहुल गांधी  बैठक में शामिल हुए वहीं कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की गई

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने  प्रदेशों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली बात की और उन्हें काउंटिंग के दौरान चौकन्ना रहने के लिए कहा.  कांग्रेस अघ्यक्ष ने  अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक्जिट पोल उन्हें 159 सीटें दे रहे हैं.. आप भी सतर्क रहें कहीं कोई गड़बडी ना हो.

एक्जिट पोल में विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलने के आसार नहीं

जब एक दिन पहले शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें चरण का मतदान हुआ और इसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. मतदान खत्म होते  नई सरकार को लेकर जो एक्जिट पोल्स आये हैं उसके मुताबिक एनडीए पूरी मेजोरिटी/बहुमत के साथ पहले से भी बेहतर स्थिति में है और आराम से सरकार बन रही है. 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद  एग्जिट पोल में NDA की सरकार आराम से बनती दिख रही है. Exit Poll के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

शनिवार को खड़गे के घर पर हुई थी मीटिंग

आज से पहले शनिवार को भी विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई जिसमें विपक्ष क तमाम बड़े नेता शामिल हुए . बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस कर रहा कि विपक्षी दलों को 295 सीटे मिल रही है.

सूत्रों के मुताबिक  विपक्षी दलों की बैठक में किस राज्य में किसे कितनी सीटे मिल रही है, इस पर भी चर्चा हुई.  दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के 80 सीटों मे से 40 सीटे विपक्षी गठबंधन को मिलेगी, वहीं महाराष्ट्र में 48 में से 24 सीटें तक विपक्षी गठबंधन को मिलेगी  . खरगे ने दावा किया कि उनके पास सीधे फील्ड से आई जानकारी है जिसके मुताबिक विपक्षी दल को 295 तक सीटें मिल सकती हैं.

शनिवार की बैठक में कौन कौन रहे मौजूद ?

आज से पहले कल यानी शनिवार को भी दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें  कांग्रेस से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केस वेणुगोपाल , सपा से अखिलेश यादव और प्रो रामगोपाल यादव, एनसीपी से शरद पवार, जीतेंद्र अह्वड , आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, राघव चढ़ढ़ा, संजय सिंह, पंजाब सीएम भघवंत मान,  डीएमके से एमके स्टालिन की जगह टीआर बालू , जेएमएम से झारखंड सीएम चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला , सीपाआई से डी राजा, सीपआई(एम) से साताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट ) से अनिल देसाई, सीपीआई एम एल से दीपांकर भट्टाचार्या , राजद से तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी  शामिल हुए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news