Thursday, October 17, 2024

WFI controversy: दूसरे दिन भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस का PM पर हमला, क्या BJP से बेटियों को बचाना है?

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन गुरुवार दूसरे दिन भी जारी रहा. जंतर मंतर पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और समेत कई भारतीय पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे है. ख़बर है कि WFI के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इन ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे दिग्गजों ने बुधवार रात पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के एक मंदिर में बिताई.
बताया जा रहा है कि यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे. आपको बता दें इस मामले में बुधवार को खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से अगले 72 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था. गुरुवार को पहलवानों के इस आंदोलन को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है.

खिलाड़ी देश की शान है, आरोपों की जांच हो- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर खिलाड़ियों का समर्थन किया. प्रियंका ने लिखा “हमारे खिलाड़ी देश की शान हैं. विश्व स्तर पर अपने प्रदर्शन से वे देश का मान बढ़ाते हैं. कुश्ती फेडरेशन व उसके अध्यक्ष पर खिलाड़ियों ने शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन खिलाड़ियों की आवाज सुनी जानी चाहिए. आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.”

वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक ट्वीट के ज़रिए बीजेपी पर हमला बोला. जयराम रमेश ने लिखा, “कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य…. और अब यह नया मामला ! बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है. क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए.”

अपने एक और ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साथा और लिखा, “प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं? कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है. क्या यही है ‘बेहतर माहौल’ जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?”

DCW ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों के भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दिल्ली महिला आयोग ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है.
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से जंतर मंतर पर मुलाकात भी की.

स्वाति मालीवाल ने बताया की डीसीडब्ल्यू ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुछ कुश्ती प्रशिक्षकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का स्वत: संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने इस मामले में पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बात

इस बीच ख़बर ये भी है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की है. उन्होंने अपने आरोपों पर खेल मंत्री को सफाई दी है. इससे पहले खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर पहलवानों के आरोपों पर जवाब मांगा था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news