गुरुवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बैंक अकाउंट फ्रीज़ करने के आरोपों के बाद अब बैंक अकाउंट से पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार ने जबरन इनकम टैक्स के नाम पर हमारे बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर किए है ये आर्थिक आतंकवाद है.
IT अधिकारियों ने बैंक को धमका के हमारे 65.8 करोड़ वसूल-कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, “मोदी सरकार और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कांग्रेस के बैंक खातों से 65.8 करोड़ रुपए चोरी कर लिए. इस मामले में हमने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में अर्जी थी, जिसमें 21 फरवरी को सुनवाई होनी थी. लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले इनकम टैक्स के अफसरों ने बैंक शाखाओं में जाकर धमकी दी और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देकर 65.8 करोड़ वसूल लिए.”
मोदी सरकार और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कांग्रेस के बैंक खातों से 65.8 करोड़ रुपए चोरी कर लिए।
इस मामले में हमने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में अर्जी थी, जिसमें 21 फरवरी को सुनवाई होनी थी।
लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले इनकम टैक्स के अफसरों ने बैंक शाखाओं में जाकर धमकी दी और… pic.twitter.com/88bZ5w6x48
— Congress (@INCIndia) February 22, 2024
राजनीतिक पार्टियां इनकम टैक्स से मुक्त होती है
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि, “राजनीतिक पार्टियां इनकम टैक्स से मुक्त होती हैं. क्योंकि पार्टी के पास जो पैसा आता है वह देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए आता है, यह किसी भी प्रकार की आय नहीं है. क्या BJP ने कभी भी इनकम टैक्स दिया है? अगर कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स लिया जा रहा है तो BJP से क्यों नहीं लिया जा रहा है. “
राजनीतिक पार्टियां इनकम टैक्स से मुक्त होती हैं।
क्योंकि पार्टी के पास जो पैसा आता है वह देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए आता है, यह किसी भी प्रकार की आय नहीं है।
क्या BJP ने कभी भी इनकम टैक्स दिया है?
अगर कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स लिया जा रहा है तो BJP से क्यों नहीं… pic.twitter.com/coZgP6fWrn
— Congress (@INCIndia) February 22, 2024
कांग्रेस पहले ही कह चुकी हैं कि चुनाव बांड को सुप्रीम कोर्ट के असंविधानिक बताए जाने के बाद कार्रवाई बीजेपी पर होनी चाहिए लेकिन चुनाव से ठीक पहले बीजेपी कांग्रेस पर कार्रवाई कर उसका पैसा फ्रीज कर रही है ताकि वो चुनाव ही नहीं लड़ पाए.
ये भी पढ़ें-ZEE Media की बड़ी मुशिकलें, SEBI ने जारी किया समन, 2000 करोड़ की हेरा फेरी का है आरोप