दानापुर (पंकज राज) : ऑनलाइन में बढ़ते कस्टमर और ज्यादा खरीददारी से परेशान होम एप्लायंसेज एवं किचन एक्सेसरीज रिटेलर फेडरेशन ने Danapur में एक सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस सम्मलेन में समूचे बिहार भर के बड़े-बड़े किचन एक्सेसरीज रिटेलर दुकानदारों ने शिरकत की. इसमें मीटिंग में आये रिटेलरों ने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के कारण व्यापार में आने वाली समस्याओं पर अपनी-अपनी परेशानियां सांझा की.
![Danapur](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-08-133828.jpg)
Danapur: ऑफलाइन व्यवसाय से 45 करोड़ लोग जुड़े
रीटेलरों की माने तो कंपनी इ-कॉमर्स वालों को सस्ते में सामान मुहैया कराती है. जिससे ऑफलाइन कस्टमर जब सामान खरीदने आते है तो कीमत ज्यादा होने की वजह से कस्टमर कुछ बोलकर सामान नहीं खरीदते है. रिटेलर दुकानदारों ने बताया कि लगभग 75% सामान बाज़ारों में रिटेलर बेचते है, मगर ऑनलाइन में कीमत कम होने के कारण उनकी व्यापार पर काफी असर डाल रहा है. ऑफलाइन व्यवसाय से तक़रीबन 45 करोड़ लोग जुड़े हुए है. इस मीटिंग में सभी रीटेलरों ने ये निर्णय लिया कि वो सीधे कंपनी से बात करके जिस कीमत पर इ- कॉमर्स वालों को सामान देते है उसी कीमत पर उन्हें भी दिया जाए ताकि उनका व्यापार भी सुचारु रूप से चल सके.
ये भी देखें :CSK के कप्तान MS Dhoni हुक्का पीते हुए नजर आये, सोशल मीडिया पर वीडियो…