अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री से लेकर मनोरंजन जगत में उनसे जुड़े कलाकारों ने शोक संतप्त श्रद्धांजलि दी है…राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से लेकर देश भर से उनके लिए शोक संदेश आ रहे हैं..अपने खास गजोधर भैया और अमिताभ बच्चन की नकल से अपनी खास पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्त के निधन से पूरा मनोरंजन जगत खास कर उनके चाहने वाले बेहद दुखी हैं.
कुछ खास लोगों ने उनके बारे मे क्या कहा. आइये बताते हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिवंगत राजू श्रीवास्तव को असाधारण प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी हंसी से लोगों के जीवन में सकारात्मकता का संचार किया. वो बहुत जल्दी इस दुनिया से चले गये लेकिन अपने लोगों के दिलों मे हमेशा जिंदा रहेंगे.
सांसद और अभिनेता रवि किशन ने दिवंगत राजू श्रीवास्तव के निधन पर पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 30 सालों का साथ छूट गया..हमने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बंबई जो अब मुंबई हो गया, वहां साथ साथ आये और स्ट्रगल किया.इंडस्ट्री में एक मकाम बनाया …
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव वो कलाकार थे जिसने हमेशा दूसरों की खुशी को अपने से आगे रखी.लोगों की खुशी में अपनी खुशी देखी
अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन से देश शोक संतप्त है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें असाधारण प्रतीभा का धनी बताते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली#rajusrivastava #Raju pic.twitter.com/wnEpfIL1Iw— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 21, 2022