Monday, December 23, 2024

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर देश-दुनिया ने जताया दुख, कहा दुख की घड़ी में हम आपके साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर देश-दुनिया से शोक संदेश आने का सिलसिला जारी है.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे ”

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने सोक संदेश में लिखा, “श्रीमती हीराबा मोदी
के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. प्रधानमंत्री @PMOIndia
की प्यारी मां. दुख की इस घड़ी में, मैं पीएम मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.“

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. प्रधानमंत्री जी को मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं @narendermodi.

ये भी पढ़े- PM Modi: गांधीनगर में पीएम मोदी की मां का हुआ अंतिम संस्कार, बिहार…

कांग्रेस समेत विपक्ष और बीजेपी के दिग्गजों ने भी जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन का समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में हम मोदी जी के साथ हैं और इस दुख को सहन करने की शक्ति भगवान उनको दे. हम सभी उस माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया.

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार ने भी नरेंद्र मोदी(PM Modi) के लिए शोक संदेश लिखा उन्होंने लिखा “नरेंद्र भाई, आपकी मां के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. यह जीवन में एक अपूरणीय व्यक्ति की अपूरणीय क्षति है. कृपया उसके नुकसान पर मेरी सच्ची संवेदना स्वीकार करें. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.”

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने भी पीएम की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, उनका(हीराबेन मोदी) जीवन संघर्षपूर्ण रहा. जब कोई व्यक्ति अपनी मां को खोता है तो वो अनाथ हो जाता है. इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं.

वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, “PM नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का दुखद निधन हुआ. प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था. इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं. मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भी पीएम के लिए शोक संदेश दिया, उन्होंने कहा- PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन का दुखद समाचार मिला. इस शोक के बेला में हम सभी PM नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक आत्मा को शांति मिले और ईश्वर दुखी परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम (PM Modi) के लिए शोक संदेश लिखा. उन्होंने ट्वीट किया, “एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.“


समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने भी पीएम की मां के निधन पर शोक जताया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news