छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में होली समारोह में शामिल हुए. ‘रंगोत्सव’ नाम के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति की जबरदस्त छलक देखने को मिली.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए प्रदेशवासियों को होली की बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने लिखा, “उत्साह, उमंग और रंगों के त्यौहार होली की सभी प्रदेशवासियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. यह त्यौहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, आपसी भाईचारा और सौहार्द्र मजबूत हो.”
#WATCH छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में होली के अवसर पर ‘रंगोत्सव’ में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/TqqvNo2Pbr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2023
परिवार के साथ होली का वीडियो किया पोस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह पहले परिवार के साथ होली खेली. खुद सीएम ने इसका एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ. सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें.”
एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ.
सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें. pic.twitter.com/WJOck042iw— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2023
मंगलवार राजधानी रायपुर में खेली थी होली
आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार शाम राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए थे. यहां उन्होंने निगम परिवार के सदस्यों के साथ होली खेली थी.