मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 27 मई को एक विशाल जनसभा के सामने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंदिया की प्रतीमा का अनावरण हुआ. कांग्रेस के वरिष्ठ और गांधी परिवार के करीबी रहे माधव राव सिंधिया की प्रतीमा का अनावऱण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.
आज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ #Mainpuri (उत्तर प्रदेश) में पिताजी की प्रतिमा का अनावरण करने का गौरवपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ।
पिताजी, आप सदैव मेरी पहचान रहेंगे। 🙏🏼 pic.twitter.com/1F75xLrjJD
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 26, 2023
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करवाया विशाल आयोजन
प्रतीमा के अनावरण के लिए केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री और स्वर्गीय माधव राव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भव्य आयोजन की तैयारी की. इसके लिए जनपद मैनपुरी के आगरा रोड स्थित माधवराव सिंधिया तिराहे के पास एक विशाल पंडाल लगाया गया और करीब 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई.
प्रतीमा का अनावरण करते हुए स्वर्गीय सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने कहा कि मेरे पति सदैव मेरी पहचान रहेंगे.
सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित
प्रतीमा के अनावऱण से पहले सीएम योगी यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.सीएम योगी ने कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए माधव राव सिंधिया के 1998 सेलेकर 2002 तक साथ काम करने का मौक भी मिला. सिधिया ने दलगत राजनीति से उपर उठकर सहयोग करन के भाव से काम करते थे.
स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के सान्निध्य में, उनके साथ सांसद के रूप में कुछ दिनों तक कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था… pic.twitter.com/botnP7aI7A
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 26, 2023
मैनपुरी में ही क्यों लगाई गई माधव राव की प्रतीमा?
आपको बता दें माधवराव सिंधिया की मृत्यु 30 सितंबर 2001 को उस समय हो गई थी जब वह एक पत्रकार के साथ एक रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली से कानपुर अपने विमान से जारहे थे , तभी मैनपुरी के भैंसरोली गाँव के ऊपर विमान में आग लग गई थी. आग लगने के बाद गांव भैंसरोली के ही समीप एक खाली क्षेत्र में पायलट ने विमान को गिरा दिया था जिसमें विमान में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई थी.
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मत्री के निर्देशन में बनी है प्रतीमा
स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा बनवाने से लेकर अनावरण तक के कार्यक्रम के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा मैनपुरी भेजे गए मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एमपी शिशोदिया के नेतृत्व में सारा कार्यक्रम किया गया.इस भव्य मौके पर मध्यप्रदेश से करीब 10 हजार लोग महाराज साहब को श्रद्धांजलि देने मैनपुरी पहुँचे.
सिंधिया परिवार के लोग भी हुए शामिल
स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतीमा के अनावरण के मौके पर राजमाता को छोड़कर सिधिया परिवार के लोग शामिल हुए. राजमाता सिंधिया की तबियत ठीक ना होने के कारण वो कार्यक्रम में शरीक नहीं हुई.