Thursday, March 13, 2025

Madhav Rao Sindhiya:30 साल बाद मैनपुरी में लगी माधवराव सिंधिया की प्रतीमा,सीएम योगी ने किया अनावरण  

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 27 मई को एक विशाल जनसभा के सामने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंदिया की प्रतीमा का अनावरण हुआ. कांग्रेस के वरिष्ठ और गांधी परिवार के करीबी रहे माधव राव सिंधिया की प्रतीमा का अनावऱण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करवाया विशाल आयोजन

प्रतीमा के अनावरण के लिए केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री और स्वर्गीय माधव राव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भव्य आयोजन की तैयारी की. इसके लिए जनपद मैनपुरी के आगरा रोड स्थित माधवराव सिंधिया तिराहे  के पास एक विशाल पंडाल लगाया गया और करीब 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई.

प्रतीमा का अनावरण करते हुए स्वर्गीय सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने कहा कि मेरे पति सदैव मेरी पहचान रहेंगे.

 सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित

प्रतीमा के अनावऱण से पहले सीएम योगी यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.सीएम योगी ने कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए माधव राव सिंधिया के 1998 सेलेकर 2002 तक साथ काम करने का मौक भी मिला. सिधिया ने दलगत राजनीति से उपर उठकर सहयोग करन के भाव से काम करते थे.

   मैनपुरी में  ही क्यों लगाई गई  माधव राव की प्रतीमा?

आपको बता दें माधवराव सिंधिया की मृत्यु 30 सितंबर 2001 को उस समय हो गई थी जब वह एक पत्रकार के साथ एक रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली से कानपुर अपने विमान से जारहे थे , तभी मैनपुरी के भैंसरोली गाँव के ऊपर विमान में आग लग गई थी. आग लगने के बाद गांव भैंसरोली के ही समीप एक खाली क्षेत्र में पायलट ने विमान को गिरा दिया था जिसमें विमान में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई थी.

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मत्री के निर्देशन में बनी है प्रतीमा

स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा बनवाने से लेकर अनावरण तक के कार्यक्रम के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा मैनपुरी भेजे गए मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एमपी शिशोदिया  के नेतृत्व में सारा कार्यक्रम किया गया.इस भव्य मौके पर मध्यप्रदेश से करीब 10 हजार लोग महाराज साहब को श्रद्धांजलि देने मैनपुरी पहुँचे.

सिंधिया परिवार के लोग भी हुए शामिल

स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतीमा के अनावरण के मौके पर राजमाता  को छोड़कर सिधिया परिवार के लोग शामिल हुए. राजमाता सिंधिया की तबियत ठीक ना होने के कारण वो कार्यक्रम में शरीक नहीं हुई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news