Monday, December 23, 2024

गुजरात के बनासकांठा में चुनावी सभा में बोले यूपी के सीएम योगी, “जी-20 का अध्यक्ष बनना देश के लिए गौरव की बात”

गुरुवार को गुजरात में बनासकांठा के बायड विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही. कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती. उन्होंने आप पर भी निसाना साधा और कहा कि AAP हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है.
जी-20 की अध्यक्ष बनना गौरव की बात-योगी
सीएम ने भारत के जी-20 की अध्यक्ष बनने पर कहा कि आज का दिन का बहुत महत्वपूर्ण है. आज भारत दुनिया के 20 बड़े देशों की संस्था का अध्यक्ष बना है. ये बड़ी उपलब्धि है और हमारे लिए गौरव की बात है. यूपी के सीएम ने कहा आज हमने अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन को पछाड़ा दिया है.
गुजरात में चारों ओर खुशहाली है- योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गुजरात में बॉर्डर सील है. यहां हर तरह खुशहाली है. गुजरात में 2002 में भीषण दंगे हुए थे, लेकिन उसके बाद पीएम मोदी के काम का हुआ असर और उसके बाद दंगे बंद हो गए. उन्होंने कहा गुजरात मॉडल दुनिया भर में चर्चित है. उन्हें बीजेपी सरकारों की तारीफे करते हुए कहा कि यूपी में दबंगई करने वाले अब सब्जी बेच रहे हे, यह काम हुआ है, दबंग अब बोलते हैं, अब कुछ नही करेगे प्लीज हमे बख्शो.
राम मंदिर बनना शुरु हो गया है-योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण शुरू हो गया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, द्वारिका, अंबाजी और सभी मंदिरों का पूर्णोधधार मोदी जी ने किया, जिसका कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विरोध करते थे.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के सीएम ने पूछा, “क्या क्या कांग्रेस धारा 370 धारा हटा सकती थी? क्या कांग्रेस राम मंदिर,/धार्मिक स्थलों का उत्थान जैसे काम कर सकती थी? कांग्रेस यह नहीं कर सकती. कांग्रेस कहती थी की धारा 370 हटी तो दंगे होंगे खून बहेगा, लेकिन एक मच्छर भी नहीं मरा, यह हे मोदी और शाह का कमाल है. “
उन्होंने कहा इसीलिए कांग्रेस पूरे देश में अब कही नहीं है, गुजरात में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है.
आप पर भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी ने पानी के पाइप लाइन काट दी है. करोना से लोग दिल्ली में मर रहे है, लेकिन वहीं जहां डबल ऐंजिन सरकार थी वहां वेक्सिन फ्री, इलाज फ्री, राशन फ्री मोदी ने दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news