उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन फंसे रहने के बाद 41 श्रमिक अब पूरी स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों लौटने लगे है. अलग-अलग राज्यों के इन मज़दूरों को उनकी राज्य की सरकारें वापस लाने का इंतजाम कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह AIIMS ऋषिकेश से लखनऊ लाए गए 41 श्रमिकों में से आठ उत्तर प्रदेश के मज़दूरों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंचे ये मज़दूर काफी खुश नज़र आ रहे थे.
सीएम ने जानी मज़दूरों के संघर्ष की कहानी
उत्तराखंड की चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना पर काम कर रहे ये मज़दूर दीवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से वहां फंस गए थे. 17 दिन तक इन मजदूरों को बचाने का अभियान चला और आखिरकार मंगलवार को इन्हें निकालने में सफलता हासिल हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन मज़दूरों से मुलाकात कर इनके संघर्ष की पूरी कहानी सुनी. सीएम ने जाना की कैसे 17 दिन तक मज़दूरों ने अपना हौसला बनाए रखा और मदद का इंतजार करते रहे. श्रमिकों ने सीएम को बताया की सुरंग में बीते 17 दिन उन्होंने क्या किया और कैसे अपना समय गुज़ारा. इसके साथ ही उन्होंने सुरंग में पेश आई परेशानियों के बारे में भी सीएम से बात की.
उत्तराखण्ड में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की सकुशल वापसी के उपरांत लखनऊ में उनसे भेंट… https://t.co/rxnMwiIPDW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 1, 2023
सीएम ने मज़दूरों की तारीफ भी की और उन्हें उपहार भी दिए
सीएम के साथ मुलाकात करने पहुंचे मज़दूर काफी खुश थे. एक श्रमिक मंजीत का कहना था कि, ”मुझे बहुत खुशी हो रही है, हम सीएम से मिलेंगे, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीएम से मिल पाऊंगा, सपने में भी नहीं…”
सीएम ने मुलाकात के दौरान श्रमिकों के हौसले की तारीफ की और उन्हें उपहार भी दिए.
ये भी पढ़ें-UP Vidhan Sabha: अनुपूरक बजट में रामोत्सव के लिए ₹100 करोड़ आवंटित, राम लला…