Friday, November 22, 2024

प्रयागराज में सीएम योगी ने किया 12.95 करोड़ की 284 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रयागराज (PRAYAGRAJ)

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज और झांसी के दौरे पर हैं. सीएम योगी का ये दौरा राज्य की आगामी गतिविधियों के लिए बेहद अहम है. सीएम योगी आज प्रयागराज -2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियों को हरी झंडी देंगे. प्रस्तावों के हरी झंडी मिलते ही महाकुंभ के भव्य आयोजन की औपचारिक तैयारियां शुरु हो जायेगी.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने यहां 12.95 करोड़ की 284  परियोजनाओं का  लोकार्पण किया . परेड मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में योजनाओं का लोकार्पण किया गया.

आज सीएम योगी ने जिन योजनाओं लोकार्पण किया उनमें खास हैं:-

1.बबीना के 15 गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 246.84 करोड़ की परियोजना

2.बबीना में रुद्रबलौरा गांव में 11.46 करोड़ की लागत से बना राजकीय ITI भवन

  1. रानीपुर लोहर गांव में 7.84 करोड़ का लागत से बना सुखनई नदी सेतु पर रास्ता

4.426 करोड़ की लागत से बरुआ सागर से तिलैया के बीच 22 किलोमीटर का रास्ता

5.एक करोड़ की लागत से बने 4 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रुम का निर्माण और मरम्मत का काम

सीएम योगी ने प्रयागराज में  जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें से खास हैं :-

  1. बिजौली के तलाब का सौदर्यीकरण जिसमें 93 करोड़ की लागत आयेगी
  2. यूनिवर्सिटी पुलिस चौराहे से लेकर जेल तिराहा और जीवन शाह तिराहे से लेकर ग्वालियर रोड पर बने अचलपथ पर आईकोनिक रोड योजना के तहत सौदर्यीकऱण का कार्य
  3. 63 लाख की लागत से फुटेरा गांव में खेल मैदान के लिए मिनी इमजोर हॉल का निर्माण
  4. दुनारा में 50 लाख की लागत से बारात घर का निर्माण

प्रयागराज में योजनाओं के लोकार्पण के बाद सीएम योगी बुंदेलखंड पहुंचे. यहां सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कभी बुदेलखंड सूखा बदहाली और आराजकता और प्रकृतिक सांसाधनों पर लूटखसोट के लिए जाना जाता था. लेकिन आज बंदेलखंड विकास की उंचाईयों को छू रहा है

झांसी ने सीएम योगी ने 328 करोड़ की लागत से होने वाली 102 परियोजनाों का लोकार्पण और शिलान्यास किया . यहां सीएम योगा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र का समग्र विकास डबल इंजन की भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं से सबसे उपर है.

सीएम योगी ने कहा कि जब से डंबल इंजिन की सरकार आई है बुंदेलखंड से डकैती और माफियाराज का सफाया हुआ है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news