कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आजद पुर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर दौरे पर हैं. आज सीएम योगी ने यहां 451 करोड़ रुपये की लागत से बन रही और कुछ बन चुकी 106 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
सीएम योगी ने आज कुशीनगर के खड्डा तहसील में कहा कि कुशीनगर अपनी पुरानी पहचान के बनाये रखने के साथ साथ विकास की नई सीढियां चढ़ रहा है. यहां लगातार विकास की परियोजनाएं आगे बढ़ रही है, कुशीनगर अपनी पुरातन पहचान को कायम रखते हुए विकास की नई सीढियां चढ़ रहा है
जनपद कुशीनगर अपनी पुरातन पहचान को बनाए रखते हुए अपनी एक नई आभा एवं नए कलेवर के साथ आगे बढ़ रहा है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/NUrMgkGEpD
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 29, 2023
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों से कहा कि अब उन्हें अपने गन्ने की फसल की खपत के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा. बल्कि उनके गन्ने से अब देश में चीनी के साथ साथ एथनॉल का निर्माण होगा. अपने देश में पर्याप्त मात्रा में एथनॉल का उत्पादन होने लगा तो देश के लोगों को एथनॉल के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, अपनी चीनी मिलें ही एथनॉल का निर्माण करेंगी. एथनॉल से ही ट्रैक्टर, कार और मोटरसाइकिल चलेंगी
अब हमें एथनॉल के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, अपनी चीनी मिलें ही एथनॉल का निर्माण करेंगी।
एथनॉल से ही हमारे ट्रैक्टर, कार व मोटरसाइकिल चलेंगी: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/6mPJDs4JJ5
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 29, 2023
सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर के लोगों का सपना था कि यहां एक मेडिकल कॉलेज बने.आज ये सपना हकीकत बन चुका है. लोग सोचते थे यहां एयरपोर्ट बने , आज यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है.
जनपद गोरखपुर में सीएम योगी ने बाबू आर.एन. सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया
जनपद गोरखपुर में बाबू आर.एन. सिंह डायलिसिस सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में… https://t.co/MkJ8Gdlqei
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2023
विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज राज्य में नवरात्री और रमजान दोनो साथ साथ चल रहे हैं, लेकिन कहीं कोई हलचल नहीं है. सब ठीक से चल रहा है. प्रदेश के लोग सुख शांति और समृद्धि में विश्वास करते हैं. उत्सव में विश्वास रखते हैं उपद्रव में नहीं. माफिया में नहीं बल्कि महोत्सव मेंं विश्वास रखते हैं. इस प्रदेश के लोगों में बड़ा सामर्थ्य है और सरकार इस सामर्थ्य को समृद्धि के साथ जोड़ने में लगी है.