CM Yogi in Deoria: बुधवार देवरिया में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जैसे प्रदेश से माफिया का सफाया किया गया है, वैसे ही पूर्वांचल से इन्सेफलाइटिस को भी समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने सपा और कांग्रेस को भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि सपा माफिया परस्त है और अपराधियों को अपने गले का हार बनाती है. वहीं कांग्रेस अमेरिका की तरह देश में विरासत टैक्स लगाना चाहती है, जो औरंगजेब का जजिया कर है. सीएम योगी ने कहा कि आज कोई भी शरीफ मुसलमान अपने बेटों का नाम औरंगजेब नहीं रखता, क्योंकि उसने अपने भाई की हत्या और पिता को कैद करके पानी-पानी के लिए तरसा दिया था. योगी आदित्यनाथ बुधवार को भाटपार रानी के बीआरडी इंटर कॉलेज मैदान में सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
CM Yogi in Deoria, जनता कह रही, 2024 में फिर से कमल खिलाएंगे
सीएम योगी ने देवरहा बाबा और बाबा राघव दास की पावन धरा को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में 48 डिग्री तक गर्मी पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि भाटपार रानी वासियों के लिए इस बात का आश्वासन देने आया हूं कि आप जो पसीना बहा रहे हैं, इसके लिए भाजपा सरकार इस पूरे क्षेत्र का विकास करके आपका कर्ज चुकाने का काम करेगी. सीएम योगी ने कहा कि देश में एक ही स्वर गूंज रहा है ”फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार”. इस नारे से ही सपा, कांग्रेस और बसपा को चक्कर आने लगता है. उनके पास इतनी सीटों पर लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिले. अब तो जनता कहती है कि ”जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे और 2024 में फिर से कमल खिलाएंगे”.
यहां मेडिकल कॉलेज कभी सपना था
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में विकास के बड़े बड़े कार्य हों या गरीब कल्याण के माध्यम से गरीबों के चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य हो, मोदी जी ने देश के लिए 10 साल अहर्निश प्रयास और तपस्या की है. सीएम ने कहा कि देश में पहले आतंकी घटनाएं होती थीं. आज आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो चुका है. अब पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है. ये परिवर्तन आपके एक वोट के कारण हुआ है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज कभी सपना था, मगर आज बाबा देवरहा के नाम पर मेडिकल कॉलेज है. पहले पानी के लिए तरसना होता था, आज हर घर नल की योजना है. विकास के बड़े बड़े कार्य नये भारत की पहचान बन रही है.
आज नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में गरीब भूख से मरता था. आज 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, 60 करोड़ को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 10 करोड़ घरों को उज्ज्वला योजना देने का कार्य हुआ है. इसके साथ ही 4 करोड़ गरीबों के घर बन चुके हैं. 4 जून के बाद 3 करोड़ गरीबों के लिए और घर बनेंगे. आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो चुका है. उन्होंने कहा कि सपा के समय भाटपार में दंगा करके हिन्दुओं की झोपड़ियों को जलाकर उन्हें बंद कर दिया गया था, तब मैं यहां आया था और उन्हें छुड़ाने का काम किया था. मगर आज यूपी में दंगा नहीं होता है. आज नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है. पर्व त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जा रहे हैं.
कांग्रेस पर्सनल लॉ के जरिए देश में तालीबानी शासन लागू करना चाहती है
सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस पर्सनल लॉ के जरिए देश में तालीबानी शासन लागू करना चाहती है. इसका मतलब बेटियां स्कूल और महिलाएं बाजार और ऑफिस नहीं जा पाएंगी. मगर हम घोषणा करते हैं कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा. ये कहते हैं कि सत्ता में आएंगे तो विरासत टेक्स लगाएंगे, ये अमेरिका में लगता है, जहां संयुक्त परिवार ना के बराबर है. सपा और कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने के बाद हमारे पूर्वजों की आधी प्रॉपर्टी ये लोग ले लेंगे. फिर उसपर किसी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अफगानिस्तानी मुसलमान को बसा देंगे.
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक सभा कुंवर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, विनोद शंकर दुबे, राजकुमार शाही, अजय उपाध्याय, कुंज विहारी सिंह, जयनाथ कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.