Thursday, October 17, 2024

Covid-19: सीएम योगी ने की टीम 9 के साथ बैठक, कहा- बढ़ सकते हैं कोविड के केस, सतर्क और सावधान रहें

लखनऊ : सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड (Covid-19) प्रबंधन को लेकर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम ने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

सभी जिलों में आईसीयू चालू हालत में हो

सीएम ने समीक्षा बैठक में राज्य के सभी जिलों में आईसीयू को क्रियाशील स्थिति में लाने और जरुरी दवाओं और विशेषज्ञों के साथ ही टेक्नीशियन की कमी न होने के निर्देश दिए.

यह समय सतर्क और सावधान रहने का है.

मुख्यमंत्री ने बताया की देशों में बढ़ते कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की स्थिति सामान्य है. सीएम ने कहा, दिसंबर माह में 9 लाख 6 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 103 केस की पुष्टि हुई. इस अवधि में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसद दर्ज की गई. वर्तमान में प्रदेश में कुल 49 एक्टिव केस हैं. विगत 24 घंटों में 42 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. उन्होंने राज्यवासियों से कहा कि यह समय सतर्क और सावधान रहने का है.

ये भी पढ़े- Bharat Jodo Yatra: जानिए उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल…

मॉक ड्रिल में मिली कमियों को तत्काल सुधारा जाए

सीएम योगी ने कहा कि सरकार कोविड (Covid-19) की बदलती परिस्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. पिछले दिनों स्वास्थ्य तैयारियों को लेकर की गई मॉक ड्रिल में जो भी कमियां मिली हैं, उनमें तत्काल प्रभाव से सुधार किया जाए. उन्होंने बताया कि कोविड काल में सरकार ने हर जिले में आईसीयू स्थापित थे, उन्हें क्रियाशील रखा जाए. हर आईसीयू में एनेस्थेटिक व अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और टेक्नीशियन की उपलब्धता हो. आक्सीजन प्लांट पर तीन टेक्नीशियन तैनात होने चाहिए.

उत्तर प्रदेश में 11 लाख+ वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड (Covid-19) वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है. वर्तमान में प्रदेश में 11 लाख+ डोज उपलब्ध हैं. मांग के अनुरूप वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संपर्क बनाए रखा जाए.

आने वाले दिनों में बढ़ सकते है कोविड के मामले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि संभव है आने वाले कुछ दिनों में कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा. यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है. कोविड (Covid-19) प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें.

कोविड काल में काम करने वाले अस्थायी/आउटसोर्सिंग कार्मिकों का बकाया भुगतान करें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड (Covid-19) काल में सेवा देने वाले सभी अस्थायी/आउटसोर्सिंग कार्मिकों को बकाया मानदेय का भुगतान तत्काल कराया जाए. यदि शासन/विभाग से भुगतान होने के बाद संबंधित एजेंसी द्वारा कार्मिक को भुगतान नहीं किया है तो ऐसे प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए बकाया भुगतान कराया जाए. सीएम ने कहा सेवा के बाद मानदेय कार्मिक का अधिकार है, इसका भुगतान समय पर ही होना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news