लखनऊ : इस समय देश में IPL का सीजन 16 का खुमार छाया हुआ है. इस बीच मशूहर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लखनऊ में मुलाकात की. सुनील गावस्कर की सीएम योगी (Yogi Adityanath) से मुलाकात चर्चा में हैं. जिस समय गावस्कार सीएम योगी (Yogi Adityanath) से मिलने पहुंचे थे उस समय उनके साथ श्री सत्य सांई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी श्रीनिवास भी मौजूद थे. सीएम से इन की मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया गया है. आपको बता दें कि IPL सीजन 16 के मैचेज के लिए महान क्रिकेटर और कमेंट्रेटर सुनील गावस्कर लखनऊ में हैं. सीएम योगी के सरकारी आवास पर पहुंचे दोनो मेहमानों का स्वागत सएम योगी (Yogi Adityanath) ने ओडीओपी प्रोडक्ट भेंट कर किया .
सीएम योगी ने मुलाकात के बारे में किया ट्वीट
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से हुई मुलाकात के बारे में खुद सीएम योगी ने ट्वीटर पर जानकारी दी. सीएम योगी ने लिखा –
“पद्म भूषण से सम्मनित, जाने माने क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री सुनील गावस्कर और श्री सत्य सांई हेल्थ एंड एजुकेशन के अध्यक्ष श्री सी श्रीनिवास मेरे आधिकारिक निवास पर मुलाकात हुई. ये मुलाकात बेहतरीन रही.”
सीएम योगी ने खुद गावस्कर और श्री निवास के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की .
Had a great meeting with 'Padma Bhushan' Shri. Sunil Gavaskar, renowned cricketer & former Captain of the Indian Cricket Team and Shri. C. Sreenivas, Chairman, Sri Sathya Sai Health & Education Trust at my official residence in Lucknow Today. pic.twitter.com/yQsiFHoGH1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 21, 2023
आपको बता दें कि इन दिनों लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL सीजन 16 के मैचेज चल रहे हैं. इस में उत्तर प्रदेश की टीम भी शामिल है . हाल ही में सुनील गावस्कर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी रिंकू सिंह के पांच बॉल पर पांच छक्का जड़ने वाली उपलब्धि पर कहा था कि सफलता कई लोगों के सिर पर चढ़ जाती है. गावस्कर ने रिंकू सिंह को इससे बचने की सलाह दी थी.
आपको बता दें कि रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं और इस समय IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी है.