रायपुर 20 दिसम्बर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय CM Vishnudev Sai ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दैनिक जशपुरांचल की रजत जयंती स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दैनिक जशपुरांचल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जशपुरांचल के संपादक श्री विजय त्रिपाठी सहित समाचार पत्र से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक समाचार पत्र जशपुरांचल ने 25 वर्षों की इस यात्रा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आशा है कि जशपुरांचल इसी तरह उत्कृष्ट पत्रकारिता द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करता रहेगा।
CM Vishnudev Sai ने स्मारिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्री साय को जशपुरांचल के संपादक श्री वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 1999 में स्थापित दैनिक जशपुरांचल ने इस वर्ष 25 वर्ष का सफर तय किया है। इसी उपलक्ष्य में जशपुरांचल की रजत जयंती स्मारिका प्रकाशित की गयी है। इस रजत जयंती स्मारिका में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले 1 साल में किये गए जनकल्याण के विविध कार्यों पर केंद्रित आलेखों का संकलन किया गया है। साथ ही स्मारिका में जशपुर अंचल की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक स्थल, एडवेंचर स्पोर्ट्स, जनजातीय विशेषता आदि से सम्बंधित रुचिपूर्ण जानकारी शामिल की गयी है ।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि मौजूद थे
इस अवसर पर सांसद श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, विधायक श्रीमती भावना बोहरा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानंद,पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, श्री रामप्रताप सिंह, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री सुनील गुप्ता, श्री भरत सिंह, श्री ब्रजेश शुक्ला, श्री योगेश थवाईत, श्री प्रशांत सहाय, श्री मदन सुंदर कुटिया, श्री रणविजय सिंह, श्री आर्यन दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।