सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय CM Vishnu Dev Sai और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आजकल दिल्ली के दौरे पर है. सोमवार को दोनों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुलाकात की जानकारी देते हुए सीएम ने एकेस पर लिखा,”आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात की. आदरणीय मंत्री जी से छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों, कृषि विकास एवं ग्रामीण विकास के विषय पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी भी मौजूद रहे.”
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। pic.twitter.com/zNH4ZTa1wn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
CM Vishnu Dev Sai ने प्रदेश के विकास के लिए मांगी मदद
मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “यहां हमारी अच्छी चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी बातें सुनीं और एक-एक बिंदु पर चर्चा हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि जिन गरीबों का हक पिछले वर्षों में छीना गया है, केंद्र सरकार उन पर न्याय करेगी…”
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना
वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की…मुझे आश्चर्य हुआ कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनने थे, उन्होंने एक भी मकान नहीं बनने दिया…हजारों गरीब, आदिवासी को मकान से वंचित करने का पाप किया…छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास नहीं मिले, सड़कों पर काम नहीं हुआ…मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ये विषय रखे हैं और उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है…”
ये भी पढ़ें-Hemant Soren: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के सीएम की जमानत रद्द करने की मांग…