मंगलवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया. ईडी सुबह से ही उनके आवास पर छापेमारी कर रही थी. 18 घंटे की की पूछताछ के बाद बालाजी को चेन्नई में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के कहा जा रहा है कि बिजली मंत्री की तबियत बिगड़ गई, उन्हें सीने दर्द की शिकायत करने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी सरकारी अस्पताल ले गए. गिरफ्तारी के दौरान तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी की रोते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
#WATCH चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को सरकारी अस्पताल लेकर आए। https://t.co/kDkyhkY6lu pic.twitter.com/zAriYWamyl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
ED ने उन्हें गिरफ्तारी का आधार बताए बिना ही हिरासत में ले लिया-वकील
वहीं, DMK सांसद और वकील एन.आर. एलंगो ने सबसे पहले सेंथिला बालाजी को अस्पताल में मिलने का दावा करते हुए कहा कि, “ये एक निराधार आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है. कल उन्हें उनके घर से रात 2 बजे ले जाया गया. उन्हें 14 घंटे तक हिरासत में रखा गया। ED ने उन्हें गिरफ्तारी का आधार बताए बिना ही हिरासत में ले लिया था. हम कानूनी रूप से इस मामले को लड़ेंगे.”
#WATCH ये एक निराधार आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है। कल उन्हें उनके घर से रात 2 बजे ले जाया गया। उन्हें 14 घंटे तक हिरासत में रखा गया। ED ने उन्हें गिरफ्तारी का आधार बताए बिना ही हिरासत में ले लिया था… हम कानूनी रूप से इस… pic.twitter.com/S7ufuhtCO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
सीएम स्टालिन पहुंचे अस्पताल
बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के बीमार होने की ख़बर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अपने सहियोगी सेंथिल बालाजी से मिलने चेन्नई के ओमंडूरार अस्पताल पहुंचे. आरोप है कि गिरफ्तारी के वक्त बालाजी बेहोश थे और उनके परिवार को बिना बताए ईडी उन्हें गिरफ्तार कर ले गई.
#WATCH तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने चेन्नई के ओमंडूरार अस्पताल पहुंचे।
ED के अधिकारियों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हिरासत में लिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। pic.twitter.com/KUkqhOQN3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
कई मंत्रियों ने भी की सेंथिल बालाजी से अस्पताल में मुलाकात
सीएम के अलावा तमिलनाडु के पशुपालन मंत्री अनीता आर. राधाकृष्णन, समाज कल्याण और महिला अधिकारिता मंत्री पी. गीता जीवन, आदि द्रविड़ कल्याण मंत्री एन. कायलविझी, कानून मंत्री रघुपति, तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने ओमंडूरार अस्पताल पहुंचे.
#WATCH तमिलनाडु के पशुपालन मंत्री अनीता आर. राधाकृष्णन, समाज कल्याण और महिला अधिकारिता मंत्री पी. गीता जीवन, आदि द्रविड़ कल्याण मंत्री एन. कायलविझी, कानून मंत्री रघुपति, तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने ओमंडूरार अस्पताल पहुंचे।… pic.twitter.com/SSL1cHCYCM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी और शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने ओमंडूरार अस्पताल पहुंचे. शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने कहा कि “हम सारी चीज़ों का सामना करेंगे. केंद्र सरकार गैर भाजपा राज्यों में गलत काम कर रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली में यह किया और अब यह तमिलनाडु में कर रही है. हम इसका सामना करेंगे.”
#WATCH तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी और शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने ओमंडूरार अस्पताल पहुंचे।
ED के अधिकारियों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हिरासत में लिया। pic.twitter.com/8FbOpTl46r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
अन्नाद्रमुक और बीजेपी ने कहा सेंथिला बालाजी कर रहे है नाटक
प्रदेश में डएमके की कटट्र विरोधी अन्नाद्रमुक नेता डी. जयकुमार, चेन्नई ने सेंथिला बालाजी के रौने और बीमार होने को नाटक बताया. उन्होंने कहा कि, “प्रवर्तन निदेशालय ने अपना काम कानूनी तरीके से किया है. कल तक सेंथिल बालाजी ठीक थे लेकिन जब ED ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उनके सीने में दर्द होने लगा. ED को AIIMS से डॉक्टर बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.”
इसी तरह तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन थिरुपथी ने तो सीएम से बालाजी को बरखास्त करने की मांग कर डाली. उन्होंने कहा, “यह DMK द्वारा पूरा नाटक किया जा रहा है. ED द्वारा वी. सेंथिल बालाजी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनको ED के साथ सहयोग करना चाहिए. हमने पहले भी ऐसी घटना देखी हैं जहां कनिमोझी और और ए. राजा को 2G मामले में CBI द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मैं राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने की मांग करता हूं.”
ये भी पढ़ें- Jack Dorsey Interview: PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले उठा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता…