मुख्यमंत्री Nitish kumar बुधवार को पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचे. यहां इन्होंने तख्त श्री हरमंदिर दरबार साहिब में माथा टेका. Guru Gobind Singh Ji के प्रकास पर्व पर मुख्यमंत्री के पटना साहिब पहुंचते ही प्रबंधन कमेटी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रकाश उत्सव पर्व की बधाइयां दी.
दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाशोत्व के मौके पर पटनासिटी में हर साल भव्य आयोजन होता है. बिहार सरकार की तरफ से भी इसको लेकर खास तैयारियां की जाती है. प्रकाशोत्सव को लेकर सिख श्रद्धालुओं में ख़ास उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को गायघाट गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाली गयी थी. पंच प्यारे की अगुवाई में “तख्त साहिब” को रथ पर रखकर नगर भ्रमण करते हुए देर शाम तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचा था.
Guru Gobind Singh Ji के प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बैंड बाजा के साथ निकाले गए नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिक्ख श्रद्धालु शामिल हुए थे. नगर कीर्तन में सिख श्रद्धालु गुरु के भजन कीर्तन करते नजर आए थे।.नगर कीर्तन के साथ ही अखंड पाठ की शुरुआत हो गयी थी. आज यानी बुधवार 17 जनवरी की सुबह अमृत संचार का कार्यक्रम हुआ. निशान साहब की सेवा सुबह नौ बजे से शुरू हो गई. शाम चार बजे तक विशेष दीवान सजेगी.
प्रकाश पर्व पर सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन त्याग और बलिदान से भरा है. उन्होंने देश के लिए जो अपनी कुर्बानी दी है, उसका वर्णन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. उन्होंने कहा कि यह सिख श्रद्धालुओं के लिए काफी गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर सिख श्रद्धालु आज के दिवस को प्रकाश उत्सव पर्व के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं का बिहार के आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें : राममंदिर में VIP दर्शन के नाम पर चल रहा है Cyber Scammer, ऐसा मैसेज…
वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वें प्रकाश पर्व के मौके पर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने गुरु के चरणों मे मत्था टेका और देश और राज्य में अमन चैन की दुआएं मांगी. इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार के रूप में सौंपा सौंपा गया.