मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी संस्थापक लालू यादव की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “मेरी लालू जी से बात हुई है. सबकुछ बहुत अच्छा है. डॉक्टर्स ने भी कहा है कि सब अच्छा है. मेरी तेजस्वी से भी बात हुई है. खुशी की बात है कि सब अच्छा है.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी संस्थापक लालू यादव की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “मेरी लालू जी से बात हुई है. सबकुछ बहुत अच्छा है. डॉक्टर्स ने भी कहा है कि सब अच्छा है. मेरी तेजस्वी से भी बात हुई है. खुशी की बात है कि सब अच्छा है.” #LaluPrasadYadav #biharnews pic.twitter.com/Og5ss41V24
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2022
सोमवार को हुआ लालू यादव का सफल किडनी ट्रांसप्लांट
आपको बता दें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी का सोमवार को सफल ट्रांसप्लांट हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. सफल ऑपरेशन के बाद बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू प्रसाद से आईसीयू में मुलाकात की. इस दौरान लालू प्रसाद ने बेटी रोहिणी के बारे में पूछा. इसपर मिसा ने बताया कि वे ठीक है.
तेज प्रताप को छोड़, राबड़ी देवी समेत पूरा परिवार सिंगापुर में है
लालू यादव के ऑपरेशन के समय पिता के साथ मौजूद रहने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को ही सिंगापुर चले गए थे. जबकि लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पटना में थे उन्होंने पिता की किडनी ट्रांसप्लांट सफल होने के लिए सोमवार को पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था. ”मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ्य कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.”