Monday, March 10, 2025

CM Nitish Kumar: शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बोले नीतीश कुमार- आप बच्चों को पढ़ाने में रूचि रखिए हम वेतन बढ़ाते रहेंगे

पटना के ज्ञान भवन में शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग का कार्यक्रम आयोजित हुआ. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया. इस मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षक संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविधालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नियुक्ति पत्र सौंपा. 535 लोगों को नौकरी की सौगात दी गयी. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, विज्ञान एवं प्रौवैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर मौजूद थे.

हर क्षेत्र में नियुक्ति के लिए आयोग का गठन किया है-नीतीश कुमार

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर क्षेत्र में नियुक्ति के लिए आयोग का गठन किया गया. जिसके माध्यम से खाली पदों को भरा जा रहा है. 2022-23 में शिक्षा के क्षेत्र 51 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखे. काम खूब करिये हम वेतन भी बढ़ाते रहेंगे.

ये भी पढ़े- Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा- चीन तैयारी कर रहा है, अब सवाल ‘अगर’ का नहीं बल्कि ‘कब’ का है

लड़कियां पढ़ी तब प्रजनन दर भी घटी-नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि साइकिल और पोशाक योजना हमने शुरू किया तब स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी. साइकिल योजना हमने लड़कियों के लिए शुरू किया और इसे देखने के लिए विदेशों से लोग आए. लड़कियां पढ़ी तब प्रजनन दर भी घटा. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को पढ़ाईये तब राज्य भी आगे बढ़ेगा. जो बच्चों को बढ़ाता है उसकी समाज में भी इज्जत होती है.

सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बड़े पैमाने पर बहाली होनी है. पिछले 7 वर्षों में 21 हजार 291 प्राथमिक खोले गये. बिहार में स्कूलों में स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में रोजगार सृजन के क्षेत्र में काम किये जा रहे है. सरकार सभी के वेतन को बढ़ाने का काम करेगी लेकिन शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा.

आज बच्चे बिहार में पढ़ाई कर रहे हैं-नीतीश कुमार

पहले लड़की बहुत कम पढ़ती थी हम इंजीनियरिंग कॉलेज में थे तब देखते थे कि एक लड़की नहीं पढ़ती थी. जब कालेज में कोई महिला आती थी तो सभी खड़े होकर महिला को देखने लगते थे. प्रोफसर भी महिला को देखने लगते थे. अभी पटना यूनिवर्सिटी के जो वीसी हैं उन्हें भी यह मालूम है कि बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज का क्या पहले हाल था? और अब क्या हाल है.

मुख्यमंत्री ने कहा  आज कितनी ज्यादा महिलाएं पढ़ रही हैं. हमारे यहां के लड़कों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब स्थितियां बदली है. हम लोगों के मन में आया कि इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यादा से ज्यादा बनाना चाहिए ताकि किसी को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. हमने यही किया और आज बच्चे बिहार में पढ़ाई कर रहे हैं.

सीएम ने दी प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई

नए साल के आगमन को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि आज 2022 का अंतिम दिन है. कल हम 2023 में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए सभी प्रदेशवासियों को हम नए साल की बधाई देते हैं. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी से हम पूरे बिहार के भ्रमण पर निकलेंगे. यात्रा के जरिये बिहार के विकास कार्यों को देखेंगे. इस बार हम भाषण करने नहीं जा रहे हैं. किस क्षेत्र में कितना काम हुआ है यह देखने जा रहे हैं. एक-एक चीज को गहराई से देखेंगे. गरीब गुरबा तबकों के लिए इतना काम किया है वो भी जाकर देखेंगे और उनके लिए और जो कुछ करना होगा वो करेंगे.

नीतीश ने मोदी सरकार को बताया प्रचार सरकार

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र में जो सरकार है वो तो सिर्फ प्रचार ही करते है. पूरा फोकस प्रचार पर ही रहता है और मीडिया बिना मतलब के एकतरफा बयान छापा करता है. सीएम ने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. कहा आज मीडिया वही लिखती है जो कहा जाता है. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे आठवीं क्लास में पढ़ते थे तब से अखबार पढ़ रहे हैं. पहले अखबार पढ़ने से कई नई जानकारियां हासिल होती थी लेकिन आज कुछ भी अनाप-शनाप छपता रहता है. उन्होंने मीडिया से कहा कि सब जगह देखते रहिएगा और जो मन में हो उसे छाप दीजिएगा.

कुछ लोग गड़बड़ होते हैं-नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि पहले शाम के बाद कोई टहलता था क्या आज देखिये रात में कितने लोग घुमते हैं. लॉ एन्ड ऑर्डर का हम ध्यान रखते हैं. कुछ लोग तो गड़बड़ होता ही है जो कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम करता है. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news