नई दिल्ली : चंद्रयान -3 की सेफ लैंडिंग को लेकर सारे देश की निगाहें ISRO से मिल रही जानकारियों पर टिकी हुई है. इस बीच हमारे देश के कुछ नेता ऐसे हैं जिन्हें शायद इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. बात बिहार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की हो रही. आज सीएम नीतीश कुमार CM Nitish Kumar पटना में बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. ये भवन बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है, जहां एक साथ 16 हजार छात्र बैठकर परीक्षा दे सकते हैं.
चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा ?
बापू परीक्षा परिषद का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि आज चंद्रयान 3 की लैंडिंग हो रही है तो आप इसपर क्या कहैंगे, इस पर सीएम CM Nitish Kumar अपने पीछे खड़े पीडब्लूडी मंत्री अशोक चौधरी से कुछ बात की फिर पत्रकारों को जवाब दिया—अच्छी बात है ना,होने दीजिये .
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब पूछा गया सवाल- चंद्रायन 3 की लैंडिंग हो रही है , आप क्या कहेंगे, सुनिये जवाब#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/gqPCwtMUZi
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 23, 2023
सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने तब ये सवाल किया जब वो बापू परीक्षा भवन का उद्घाटन करके निकल रहे थे. सीएम नीतीश कुमार बापू भवन के बारे में पत्रकारों को बता रहे थे, इसी बीच एक पत्रकार ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर सवाल दाग दिया. संभवतह अचानक आये इस सवाल को सीएम समझ नहीं पाये और अपने पीछे खड़े पीडब्लूडी मंत्री से पूछने लगे फिर पलट कर कहा – अच्छी बात है ना होने दीजिये .
सीएम के जवाब से सुनने वालों को लगा जैसे या तो सीएम सवाल समझ नहीं पाये या उन्हें चंद्रयान के विषय में ताजा जानकारी नहीं थी.
बापू परीक्षा परिषद के उद्घाटन के बाद सीएम का बयान
बिहार के सबसे बड़े परीक्षा परिषद के भवन का उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां बच्चे मेडिकल औऱ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे. यहां पर बच्चों को निशुल्क कोचिंग भी दी जायेगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस भवन का नामकरण उनके कहने पर ही बापू के नाम पर रखा गया है.