पटना (अभिषेक झा, पटना ब्यूरो) बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में हुए दंगे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री (NITISH KUMAR)और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (TEJASWI YADAV) लगातार बीजेपी, खासकर गृहमंत्री अमित शाह पर हमलावर है. सीएम नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) ने आज पटना के शेऱपुरा में स्वास्थ भवन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस (सासाराम , बिहार शरीफ) दंगे में कौन लोग शामिल हैं, जल्दी ही उसका खुलासा हो जायेगा. राज्य के तमाम पुलिस अधिकारी और जांच एजेंसियां माइक्रो लेवल तक जाकर जांच कर रही है.जल्द ही इस बात का खुलासा हो जायेगा कि इन घटनाओं के पीछे कौन है.
सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों पर एक बार फिर से तंज कसते हुए कहा कि जब जांच रिपोर्ट आ जायेगी,तब तो सबको पता चल ही जायेगा लेकिन बड़ी बात ये है कि क्या आप लोग उसको छापेंगे
एचएम अमित शाह का नाम लिये बगैर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दंगा को अंजाम दिलानेवालों का जल्द पर्दाफाश करने की बात कही. 2018 में केंद्रीय मंत्री के बेटे को दंगा के मामले में गिरफ्तार करवाया था.(अश्वनी चौबे के बेटे अर्जित सास्वत पर दंगा का आरोप लगा था.)#NitishKumar #AmitShah pic.twitter.com/seBkzWdcsZ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 7, 2023
सीएम नीतीश कुमार ने 2018 में हुए दंगे के बारे में बात करते हुए कहा कि जब 2018 में हुए दंगे की जांच हुई तो इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे शाश्वत चौबे का जिक्र करते हुए कहा कि दंगे में नाम आने के बाद जब केंद्रीय मंत्री के बेटे को नहीं छोड़ा तो किसी को नहीं छोड़ेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस के बयान को हल्के मे लेते हुए कहा कि इन लोगों की बातों का कोई मतलब नहीं है. बिहार में आपस में लोगों के बीच कोई विवाद नहीं है ,सभी के बीच सद्भाव है . जहां कहीं भी हिंसा हुई हमने तुरंत नियंत्रित किया.
सीएम नीतीश कुमार ने लोकजनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस के बयान बताया हल्का.. कहा कि इनकी बातों का कोई मतलब नहीं है.#NitishKumar pic.twitter.com/bMrGgfrCTY
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 7, 2023
सीएम नीतीश कुमार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार मांग की कि सरकार राज्य में अतिरिक्त संख्या में कोविड के वैक्सिन भेजे. सीएम ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन लोगों की बड़ी संख्या में जांच की जा रही है. देशभर में रोजाना जितनी जांचें हो रही है उसका लगभग एक तिहाई बिहार में हो रहा है.मेरे पास प्रतिदिन रिपोर्ट आती है . सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि बिहार में रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है .अब टीके खत्म हो गये हैं, इसलिए केंद्र सरकार अतिरिक्त टीका राज्य को उपलब्ध कराये. बिहार के चार पांच जिलों में कोविड के मामले आये हैं, लेकिन लोग सतर्क हैं.