Tuesday, March 11, 2025

Budget 2024: 40 हजार करोड़ रुपए किस हिसाब से दे रहे हैं और बदले में इस राज्य से कितना ले रहे हैं?-सीएम हेमंत सोरेन

Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 से इस साल चुनावों में जाने वाले तीन राज्य झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा को काफी उम्मीद थी. बजट के बाद बताया गया की झारखंड को 40 हज़ार करोड़ दिया गया है. हलांकि झारखंड के मुख्यमंत्री ने ये पूछा की जो दिया है वो किस हिसाब से दिया है बताए.

Budget 2024 में झारखंड को क्या मिला?

1-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में देश के पूर्वी भाग के राज्यों के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्वोदय योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना में झारखंड भी शामिल है. बाया गया कि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के साथ ही झारखंड भी मानव संसाधन विकास के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक उन्नति के अवसर पैदा किए जाएंगे.
2- इसके साथ ही केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू करने की बात कही गई. जनजातीय समुदाय के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधार के लिए इसके तहत जनजातीय परिवारों को सरकारी योजनाओं के संपूर्ण कवरेज का लक्ष्य रखा गया है. इसका लाभ जनजाति बाहुल्य 63 हजार गांवों को और पांच करोड़ जनजातीय लोग लाभान्वित होंगे. क्योंकि झारखंड की कुल आबादी में करीब 27 फीसदी जनजातियों की है इसलिए इस योजना का लाभ भी झारखंड को मिलेगा.
3-झारखंड में 1000 करोड़ रुपये से गोइलकेरा मनोहरपुर थर्ड लाइन का 40 किलोमीटर विस्तार किया जाएहा. 250 करोड़ रुपये से बंदमुंडा रांची लाइन का 58 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा. 9.50 करोड़ रुपए में रांची लोहरदगा टोरी का 113 किलोमीटर विस्तार किया जाएगा. साथ ही मुरी बड़कखाना 58 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. राजखरसवा सिन्नू थर्ड लाइन के विस्तार का प्लान है. इसके साथ ही और भी कई लाइन के विस्तार का किया जाएगा.

40 हजार करोड़ रुपए किस हिसाब से दे रहे हैं- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मोटे तौर पर देखे तो मोदी सरकार के इस बजट में जनजातियों को जो लाभ पहुंचाने की बात हुई है उससे झारखंड को फायदा होता दिख रहा है. लेकिन केंद्रीय बजट 2024-25 पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,”…40 हजार करोड़ रुपए किस हिसाब से दे रहे हैं और बदले में इस राज्य से कितना ले रहे हैं?…”

बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने किया बजट का स्वागत

बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने मोदी सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कहा कि, “यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है. यह बजट विकसित भारत के भविष्य निर्माण का बजट है. आदिवासियों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है. 11 लाख करोड़ रु से अधिक का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के लिए घोषणाएं पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी. कौशल और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करता हूँ. #BudgetForViksitBharat.”

ये भी पढ़ें-Budget 2024: छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में क्रांति आएगी-सीएम साय, भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news