जांजगीर
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लगातार राज्य में अलग अलग जगह पर जाकर लोगों से बातचीत करते और उनकी समस्याएं सुनते नजर आते हैं. छत्तीसगढ सरकार सरकारी कामों को समय पर पूरा करने और उससे संबंधित कामों की निगरानी के लिए खास तौर से ‘भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम करती है. इसमें सीएम खुद राज्य के अलग अलग हिस्सों में जाकर जानता का हाल जानते हैं और ज्यादातर मामलों में मौके पर ही समाधान का प्रबंध भी करते हैं.
शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल जांजगीर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे यहां लोगों से मुलाकात की. सीएम ने यहां मां संतोषी देवी के दर्शन किये और परंपरागच तरीके से पूजा अर्चना की . इसके बाद सीएम सिवली के शासकीय स्कूल के दौरे पर पहुंचे और वहां की छात्रों से बात की. छात्राओं और सीएम का संवाद बेहद रोचक रहा. स्कूलों की छात्राओं ने सीएम से शिकायत की कि उनके स्कूल में खेलने के लिए समतल जमीन नहीं है,सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच नहीं, और स्कूल के अंदर आने के लिए महाराजा गेट नहीं है, वो बनाया जाये. सीएम बघेल और छात्राओं का ये संवाद बेहद रोचक रहा. छात्राओं की मांग सुनने के बाद वहीं पर सीएम ने वादा किया कि चार महीने के अंदर उनकी मांगो को पूरा कर दिया जायेगा. सीएम बघेल और छात्राओं का संवाद सुनिये ...
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का एक रोचक वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम स्कूल में छात्राओं से उनकी मांग पूछ रहे हैं. बच्चों की मांग सुनने के बाद सीएम बघेल ने अगले चार महीने में उनकी मांग पूरी करने का वादा किया . @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel pic.twitter.com/mk1puADhCV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 11, 2022