Friday, December 13, 2024

IND vs PAK: टॉस जीत के भारत बैटिंग के लिए उतरा, समय पर शुरु हुआ मैच

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच शुरु हो गया है. भारत ने टॉस जीत बैटिंग करने का फैसला किया है. पहले मैच के धुल जाने का संकट खड़ा हो गया था. श्रीलंका के पल्लेकल में बारिश शुरू होने के बाद पिच और उसके आसपास का हिस्सा ढक कवर्स से ढक दिया गया था. जिसके बाद मैच के देरी से शुरु होने से लेकर मैच रद्द होने तक की आशंका जताई जा रही थी.

भारत और पाकिस्तान के इस मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. चार साल के बाद श्रीलंका के कैंडी में चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के सामने होंगे. आखिरी बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाए.

प्लेइंग 11

अगर बात आज खेलने वाले खिलाड़ियों की करें तो, वो इस प्रकार होंने की संभावना है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

कहा देख सकते है IND vs PAK एशिया कप 2023 का मैच?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- INDIA meeting Mumbai: जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे-नीतीश कुमार, लालू ने कहा-एक बार…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news