Thursday, March 13, 2025

यूपी के सिनेमाघर मालिकों के लिए खुशखबरी, बंद पड़े सिनेमाघर बनेंगे Shopping complex

उत्तर प्रदेश:यूपी में प्रमुख शहरों में बंद पड़े सिनेमाघरों को तोड़कर बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स Shopping complex बनाने की अनुमति मिल गई है.अभी तक इन्हें तोड़कर कंस्ट्रक्शन करने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. इन सिनेमाघरों में अब शॉपिंग कांप्लेक्स खोला जा सकेगा. राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी होने के बाद अब बंद पड़े सिनेमा हॉल के मालिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना सकेंगे.योगी सरकार के इस फैसले से दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा.

Shopping complex देंगे अच्छी कमाई

सिनेमाघरों के मालिक अब बंद बेकार पड़े सिनेमाघरों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.प्रदेशभर में करीब 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हो चुके हैं. जबकि 150 बंद होने की कगार पर हैं.इनमें से कई भवन तो ऐसे हैं, जो काफी पुराने और जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं.इनको बेहतर उपयोग के लिए अब मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे. सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर ज्यादातर शहर के घने इलाको में स्थित हैं.कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए नक्शा पास करने से पहले मनोरंजन टैक्स से संबंधित अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा.राज्यकर विभाग की सहमति के बाद आवास विभाग के विशेष सचिव उदय त्रिपाठी ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है.

धूल चाट रहे थे बंद सिनेमा हॉल

सिनेमा हॉल बंद होने के बाद भी भूस्वामी अपनी जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहा था. इससे सिनेमा हॉल मालिक के साथ सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है.इन सभी विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने बहुमंजिला इमारत बनाने की इजाजत दे दी है.सिनेमा हॉल की जमीन पर मास्टर प्लान में निर्धारित भू उपयोग के आधार पर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जा सकेगा.इन स्थानों पर मास्टर प्लान में तय भू-उपयोग के आधार पर मल्टी स्टोरी कांप्लेक्स बनाने की अनुमति दे दी गई है.इन शॉपिंग कॉम्पलेक्स से सरकार और सिनेमा हॉल के मालिकों को दोनों को फायदा मिलेगा.सरकार को राजस्व मिलेगा और मालिकों को शॉपिंग काम्प्लेक्स से पैसा.नक्शा पास होने के बाद बनेंगे बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news