संवाददाता मो. अंजुम आलम, जमुई (Jamui): शनिवार की देर रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव कर पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पथराव के कारण चार पुलिस जवान हुए घायल
घटना टाउन थाना क्षेत्र के सोनाय गांव की है. जहां लोगों के द्वारा पुलिस पर पथराव करने की वजह से चार पुलिस जवान भी घायल हो गए और पुलिस का टैब भी असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घायल सभी पुलिस जवानों को रविवार तड़के सदर अस्पताल में इलाज कराया गया और क्षतिग्रस्त वाहन को टाउन थाना लाया गया है. हालांकि मामले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rohtas: ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत पर काम…
Jamui पुलिस पूछताछ में जुटी है
घायल पुलिस जवानों में उमेश यादव, कृष्ण मुरारी, मुन्ना और सुमन कुमारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन गांव में किया जा रहा था. इसी दौरान आपस में ही मारपीट होने की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई थी. फिर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर ही असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. चारों तरफ से पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस पूछताछ में जुटी है. घटना की पुष्टि जमुई एसडीपीओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है.