Monday, December 23, 2024

विधानसभा में विजय सिन्हा और नीतीश में भिड़ंत, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा, भड़के CM बोले- तुम मांगो माफी

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायक जय श्री राम और कुढ़नी तो झांकी है, पूरा बिहार बाकी है के नारे लगा रहे थे. इस दौरान कुढ़नी से नवनिर्वाचित विधायक केदार गुप्ता ने शपथ ग्रहण किया.
सदन में बुधवार एक बार फिर से सीएम नीतीश और विपक्ष के नेता विजय सिन्हा आपस में भिड़ गये. मुख्यमंत्री ने सदन में बीजेपी सदस्यों से तू-तड़ाक भी की. इससे गुस्साये विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा. माफी मांगने की बात मुख्यमंत्री ने जैसे ही सुनी वे फिर से जोर-जोर से बोलने लगे.

तुम लोग ही शराब बिकवा रहा है. तुम लोग शराबी हो-नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम क्यों माफी मांगेंगे, तुम मांगो माफी. सीएम नीतीश ने एक बार फिर से तुम शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि, भला हम क्यों माफी मांगेंगे. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने भी सीएम नीतीश की हां में हां मिलाते हुए कहा कि सदन के नेता ने कोई गलत बात नहीं कही है. बीजेपी विधायकों के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई.
प्रश्नकाल के दौरान नीतीश कुमार और विपक्षी सदस्य भीड़ गए. सीएम नीतीश सदन में एक बार फिर से गुस्सा गये और बीजेपी सदस्यों से कहा कि “तुम लोग ही शराब बिकवा रहा है. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.” दरअसल, बीजेपी विधायक बिहार में शराबबंदी के फेल होने और जहरीली शराब का मामला उठाया. बीजेपी विधायक शराब से हो रही मौत पर मुआवजा की मांग कर रहे थे. इसी से नीतीश कुमार भड़क गये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news