Friday, November 22, 2024

Samastipur Lok Sabha seat: जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हुए कांग्रेस में शामिल, अशोक चौधरी की बेटी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

पटना, (अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ), बिहार की कई सीटें दिलचस्प होती चली जा रही है. अगर इंडिया गठबंधन में बीमा भारती और पप्पू यादव आमने सामने है तो अब समस्तीपुर में जेडीयू के दो मंत्री के बच्चे आमने-सामने आ गए है.

जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे कांग्रेस में हुए शामिल

जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंत्री महेश्वरी हजारी के बेटे सन्नी को पार्टी में सदस्यता दिलाते हुए कहा कि एनडीए के मंत्री के बेटे सहित सैकड़ों लोगों की पार्टी में शामिल होना अपने आप में साफ संकेत है कि एनडीए बिहार में कमज़ोर है

मेरी निष्ठा नीतीश कुमार के साथ-महेश्वर हजारी

वहीं मंत्री महेश्वर हजारी ने बेटे सन्नी के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले कि ये उसका व्यक्तिगत फैसला है. मेरी निष्ठा नीतीश कुमार के प्रति ही हैं.

नीतीश के दो मंत्री के बच्चे होंगे आमने-सामने

समस्तीपुर सीट एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी को मिली है. चिराग पासवान ने यहां से जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को टिकट दिया है. अब खबर है कि कांग्रेस समस्तीपुर से टिकट मंत्री महेश्वर हजारी ने बेटे सन्नी को देने जा रही है. सूत्रों का कहना है कि फैसला हो गया है बस ऐलान बाकी है जो आज शाम तक किया जाया जा सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news