मणिपुर के मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट चुंगरेंग कोरेन Chungreng Koren ने मैट्रिक्स फाइट नाइट के नए अंतरिम बैंटमवेट चैंपियन (एमएफएन) जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री से एक भावुक अपील करने के मामले में विपक्ष ने मोदी सरकार को घेर है. कांग्रेस ने जहां मोदी के परिवार वाले नारे को निशाना बनाते हुए कहा है कि काश प्रधानमंत्री के लिए Manipur उनके परिवार का हिस्सा होता, को वहीं आप ने कहा कि, खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है Modi ने
काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते. काश वो मणिपुर जाते-कांग्रेस
चुंगरेंग कोरेन का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया, “मोदी जी, मणिपुर में हिंसा हो रही है. हर दिन लोग मर रहे हैं. लोग कैम्प में रहने को मज़बूर हैं. खाना नहीं मिल रहा. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही. मोदी जी, एक बार तो मणिपुर आ जाइए. – Chungreng Koren काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते. काश वो मणिपुर जाते.”
मोदी जी,
मणिपुर में हिंसा हो रही है. हर दिन लोग मर रहे हैं. लोग कैम्प में रहने को मज़बूर हैं. खाना नहीं मिल रहा. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही.
मोदी जी, एक बार तो मणिपुर आ जाइए.
– Chungreng Koren
काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते. काश वो मणिपुर जाते. pic.twitter.com/DIGL8wPPxr
— Congress (@INCIndia) March 11, 2024
खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है Modi ने-आप
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस वीडियो को रीट्विट कर कहा, “1 साल हो गये, मणिपुर में हिंसा जारी है. लोग मर रहे हैं. एक बार मणिपुर में विजिट कर लें मोदी जी, यहाँ हमें शांति चाहिए.- Chungreng Koren (Indian #MatrixFightNight Wrestler) खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है Modi ने.”
“1 साल हो गये, मणिपुर में हिंसा जारी है। लोग मर रहे हैं। एक बार मणिपुर में विजिट कर लें मोदी जी, यहाँ हमें शांति चाहिए।- Chungreng Koren (Indian #MatrixFightNight Wrestler)
खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है Modi ने। pic.twitter.com/tMwTh1jnAi
— AAP (@AamAadmiParty) March 11, 2024
काश प्रधानमंत्री के लिए Manipur उनके परिवार का हिस्सा होता-बीवी श्रीनिवास
वहीं कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने बीजेपी के मोदी का परिवार नारे को ही निशाने पर ले लिया उन्होंने सोशल मीडिया पर Chungreng Koren का वीडियो रिपोस्ट कर लिखा, “ये है Manipur के Chungreng Koren.. काश प्रधानमंत्री के लिए Manipur उनके परिवार का हिस्सा होता तो आज शायद Manipur का हर नागरिक रोने को मजबूर नही होता।“
ये है Manipur के Chungreng Koren..
काश प्रधानमंत्री के लिए Manipur उनके परिवार का हिस्सा होता तो आज शायद Manipur का हर नागरिक रोने को मजबूर नही होता। pic.twitter.com/OWhYTdShDG
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 11,
कोरेन ने जीत के बाद क्या कहा
नए अंतरिम एमएफएन बेंटमवेट चैंपियन बनने के बाद चुंगरेंग कोरेन ने कहा, “यह मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र अनुरोध है. मणिपुर में हिंसा हो रही है. लगभग एक साल हो गया. लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में हैं. राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है. बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. भविष्य अस्पष्ट है. कृपया एक बार मणिपुर आएं और मणिपुर में शांति बहाल करें.”
ये भी पढ़ें-Chungreng Koren: अंतरिम एमएफएन बेंटमवेट चैंपियन बनने के बाद भावुक हुए कोरेन,पीएम से की…