छपरा: मशरख में जहरीली शराब से हुए मौतों के बाद उनके परिजनों से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag paswan) पीडितों से मिलने पहुंचे और उनके परिजनों से बात की,उन्हें सांत्वना दी.
नीतीश कुमार इस्तीफ दें-चिराग पासवान
चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि यहां जहरीली शराब(Hooch Tragedy) से लोगों की मौत नहीं बल्कि हत्या कराई गई है. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश (CM NITISH) से इस्तीफे की मांग की औऱ राज्य में राष्ट्रपति शासन लागने की बात कही. चिराग ने कहा कि वर्तमान सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे.नीतीश कुमार मौत का तांडव देख रहे हैं
बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि वे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार अपनी नाकामी छुपाने के लिए पीड़ितो को मुआवजा देने से कन्नी काट रहे हैं. चिराग पासवान ने सवाल किया कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब कहां से आ रहा हैं और इनसे होने वाली उगाही का पैसा कहां जा रहा है, इसका जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिये. चिराग ने सरकार पर असली हताहतों की संख्या छपाने का ऱोप भी लगाया . चिहार ने कहा कि सरकार मौक के आंकड़ें को छुपा रही है.जबकि प्रशासन की मिलीभगत से हां शराब बेचा जा रहा है.
लगातार मौतों से मचा है हाहाकार
छपरा में एक के बाद एक 70 से ज्यादा लोंगों की मौत हो चुकी है. आकड़ा शतक की ओर बढ़ रहा है. इस बीच ये मामला सीवान और बेगुसराय तक पहुंच चुका है. लोग दहशत में हैं. इतनी मौतों से पुरे इलाक में मातम का माहौल है हालांकि प्रसासन की तरफ से अभी तक मौत का कोई स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं हुआ है. इस बीच लगातार समान लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे लोग या जो डर के मारे अस्पताल बी नहीं जा रहे हैं, उनकी जानें जा रही है.मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. चिराग पासवान से पहले जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव और बीजेपी के नेता विजय सिन्हा, संजय जायसवाल समेत पूरा दल मसरख पहुंचा था.
विपक्ष लगातार पीडितों को मुआवजा देने की सरकार से मांग कर रहा है लेकिन नीतीश सरकार अपनी बात पर अडिग है कि शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें : ‘जो पीएगा वो मरेगा’वाले बयान पर सुशील मोदी का व्यंग्य-जो पलटी मारेगा वो राज…