Monday, December 23, 2024

Lalan Singh पर Chirag Paswan ने बोला हमला, “जिनके खिलाफ शुरू की लड़ाई उन्हीं की गोद में जा बैठे”

पटना :लोकसभा में दिल्ली संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुए हॉट टॉक को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी नेता ललन सिंह के ऊपर हमलावर बने हुए हैं. इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास ) के अध्यक्ष  चिराग पासवान Chirag Paswan ने जेडीयू को आईना दिखाया है. चिराग पासवान Chirag Paswan ने कहा कि ललन सिंह को भाजपा ने पहचान दिलाई और वे भूल गए हैं कि उन्हीं के वोट के चलते वो सांसद बने हैं.

Chirag Paswan ने ललन सिंह पर लगाया आरोप

चिराग पासवान Chirag Paswan ने कहा कि  सदन के अंदर ललन सिंह का जिस तरीके से व्यवहार देखने को मिला यह समझ के परे था. एक लंबा समय जिन लोगों के विरोध में उन्होंने अपनी राजनीति की आज उनके समर्थन के लिए उनका इस तरह का व्यवहार समझ में नहीं आता है. उनसे मैं यह पूछना चाहता हूं कि एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस तरह की बातें उचित नजर आती हैं जिस तरह का शब्द उन्होंने इस्तेमाल किया है.

मणिपुर पर विपक्ष बात नहीं कर रहा

चिराग पासवान ने कहा कि कोई भी सांसद अपनी बातों को सदन में रखे इसमें किसी को कोई एतराज नहीं है. सदन का पटल होता ही है इसी काम के लिए लेकिन  ये लोग कभी सही मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. मणिपुर के मामले को लेकर भी हम लोग लंबे समय से बहस करना चाहते थे लेकिन  विपक्षी दलों के तरफ से उसमें कोई पहल दिखाई नहीं पड़ी. मणिपुर को लेकर नियमों में फंसाते रहे कि प्रधानमंत्री जब तक जवाब नहीं देंगे तब तक सदन नहीं चलने देंगे.

ये इतिहास में लिखा जाएगा

ऐसा पहली बार हुआ हुआ होगा जब एक प्रधानमंत्री को सिर्फ बोलने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हो. इस मामले में सदन की तरफ से सब कुछ कह देने के बाद भी वह लोग सदन चलने देने को तैयार नहीं हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news