बीजेपी के नेताओं के बाद अब LJP(रामविलास) नेता चिराग़ पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चिराग पासवान ने बिहार में बाढ़ के हालात से जोड़ते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है….
एलजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हेंडिल से ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया है कि पूरा बिहार बाढ़ से त्रस्त है औऱ नीतीश कुमार अपने राज्य के लोगों के मुसीबात में छोड़कर दिल्ली यात्रा कर रहे हैं.
लेजेपी ने बाकायदा तस्वीरें लगाते हुए ट्वीट किया -बिहार में बाढ है , हमारे सीएम फरार हैं