98 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन 21 अगस्त को हुआ था. अपने गांव बरौली प्रखंड के बेलसंड में ही उन्होंने अंतिम सांसें ली और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया था. पिता के निधन के बाद से पंकज त्रिपाठी गहरे सदमें में हैं. इस बीच पंकज त्रिपाठी का दुख बांटने से मिलने जमुई सांसद व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उनके आवास पर पहुंचे.
पंकज त्रिपाठी से मिलकर चिराग पासवान ने घटना पर दुख जताया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चिराग पासवान ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की. चिराग पासवान के साथ पार्टी के कई नेता भी साथ थे. चिराग पासवान ने इस दौरान पंकज त्रिपाठी से काफी देर तक बातचीत भी की.
बता दें कि पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. वे मुंबई में रहते हैं. उनके पिता किसान थे गांव में रहकर खेती करते थे. पंकज त्रिपाठी का बचपन गोपालगंज में बीता जिसके बाद वे पढ़ाई के लिए पटना चले गये. जहां उनकी रूचि थियेटर में हुई. उनके मन में एक्टर बनने की लालसा जगी जिसके बाद वे मुंबई चले गये.