Wednesday, March 12, 2025

चीन ने बढाया अपना रक्षा बजट,1.7 खरब युआन के बजट में सेना की ताकत बढ़ाने पर जोर

China Defense Budget बीजिंग : चीन ने बुधवार (05 मार्च) को अपना रक्षा बजट पेश किया. पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. ड्रैगन ने रक्षा खर्च के लिए 249 अरब डॉलर का बजट रखा है. यह पिछले साल के बजट की तुलना में 7.2 प्रतिशत अधिक है.

China Defense Budget
China Defense Budget

China Defense Budget में  सैन्य ताकत बढ़ाने पर है चीन का जोर
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के सामने पेश किए गए ड्राफ्ट बजट में इस साल चीन का रक्षा बजट 1.7 खरब युआन (249 अरब डॉलर) तय किया है. चीन अपनी सेना की ताकत बढ़ाने और अपने सैन्य हथियारों को एडवांस बनाने के लिए काफी पैसे खर्च कर रहा है. चीन की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि शांति और संप्रभुता के लिए ताकत जरूरी है.

अमेरिका को हर मोर्चे पर चीन चुनौती देना चाहता है. बता दें कि भारत के मुकाबले चीन का सैन्य बजट तीन गुना है. हाल ही में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था. वित्त मंत्री ने 75 अरब डॉलर सैन्य खर्च के लिए आवंटित किए थे.

टैरिफ वॉर पर चीन ने जताई चिंता  
चीन ने अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध के बीच इस वर्ष के लगभग 5% विकास लक्ष्य रखा है. चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने व्यापार युद्ध पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले से हमारी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है, लेकिन हम अमेरिका का चुनौतियों का सामने करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि अमेरिका ने चीन से आयातित सामानों  पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. वहीं, चीन ने भी अमेरिका पर 10 और 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. चीनी सरकार ने अमेरिका के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स जैसे सोया, गेहूं, मक्का, कपास पर 15% और पोर्क, बीफ, समुद्री खाद्य पदार्थ, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर 10% बढ़ाने का फैसला किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news