दीपावली से पहले देशभर के बाज़ारों में रोनक लौट आई है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक दीवाली से पहले धनतेरस के मौके पर बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली. 2 साल बाद ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदार भी काफी खुश नज़र आए. पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल लोगों ने जमकर दीपावली की खरीदारी की है. आम लोगों के साथ साथ धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री भी खरीददारी करते और दीवाली के जश्न में शामिल होते नज़र आए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के बाजार में धनतेरस की ख़रीदारी करने पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. धनतेरस के मौके पर रोशनपुरा में शिवराज सिंह ने चांदी का सिक्का खरीद. इस मौके पर उन्होंने कहा, “चारों तरफ हर्ष और उल्लास है. मेरी कामना है सब स्वस्थ्य, प्रसन्न रहें. मैं कई वर्षों से परिवार के साथ धनतेरस पर खरीदारी करते आ रहा हूं और आज भी की.”
भोपाल: मध्य प्रदेश में CM शिवराज सिंह चौहान नए बाजार में धनतेरस की ख़रीदारी के लिए परिवार सहित रोशनपुरा पहुंचे।
उन्होंने कहा, "चारों तरफ हर्ष और उल्लास है। मेरी कामना है सब स्वस्थ्य, प्रसन्न रहें। मैं कई वर्षों से परिवार के साथ धनतेरस पर खरीदारी करते आ रहा हूं और आज भी की।" pic.twitter.com/Jj6I1YZom2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी धनतेरस के अवसर पर रायपुर के बाजार में खरीदारी करते नज़र आए. उन्होंने कहा, “कोविड के बाद जनजीवन सामान्य हुआ है. बाजार में रौनक लौटी है. मैंने भी पूजा सामग्री खरीदी है. मिठाई और पटाखे भी खरीदे हैं.”
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धनतेरस के अवसर पर बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे।
उन्होंने कहा, "कोविड के बाद जनजीवन सामान्य हुआ है। बाजार में रौनक लौटी है। मैंने भी पूजा सामग्री खरीदी है। मिठाई और पटाखे भी खरीदे हैं।" pic.twitter.com/10YXVoHlf3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2022
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली पर काशीपुर में आयोजित एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित कार्यक्रम में शामिल हुए
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में दिवाली पर आयोजित एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/4ZjM2MFVYv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2022