Thursday, March 13, 2025

Chief Ministers Holi: मुख्यमंत्रियों की होली में कहीं दिखी मस्ती और भक्ति, वहीं दिल्ली के सीएम ने मनाई विरोध की होली

होली का त्यौहार देश भर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी होली के रंग में रंगे नज़र आए.

हिमाचल प्रदेश 
शुरुआत करें हाल में मुख्यमंत्री बने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से, सुक्खू होली मनाने शिमला में राजभवन पहुंचे. राजभवन में मुख्यमंत्री राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के साथ होली के जश्न में शामिल हुए. और लोक कला का लुत्फ उठाया.

हरियाणा

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भक्ति में डूब होली मनाई और वो पहुंचे यमुनानगर में गुरुद्वारा थड़ा साहिब.

उत्तराखंड
बात अगर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की करें तो वो भी हिमाचल के मुख्यमंत्री की तरह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के साथ राजभवन में ‘होली मिलन’ कार्यक्रम में शामिल हुए.

मध्य प्रदेश
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जमकर होली खेली. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर होली मनाई. इस मौके पर शिवराज सिंह ने और कहा, “होली पर्व पर सभी को बधाई. ये उल्लास का त्योहार है और इस दिन सब गले मिलकर एक हो जाते हैं. मध्य प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने में हम अपना सर्वस्व योगदान दें. हम सब मिलकर मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए नया इतिहास रचेंगे.”

दिल्ली
लेकिन दिल्ली में होली विरोध की मनाई गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पार्टी नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मद्देनजर उन्होंने मंगलवार को ही घोषणा की थी कि वह आज होली नहीं मनाएंगे.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में होली समारोह में शामिल हुए. ‘रंगोत्सव’ नाम के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति की जबरदस्त छलक देखने को मिली.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए प्रदेशवासियों को होली की बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने लिखा, “उत्साह, उमंग और रंगों के त्यौहार होली की सभी प्रदेशवासियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. यह त्यौहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, आपसी भाईचारा और सौहार्द्र मजबूत हो.”

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली मनाई. सएम यहां पहले नरसिंह भगवान शोभायात्रा में शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि, “पर्व और त्योहार कैसे होने चाहिए ये शोभायात्राएं इसका उदाहरण तय करती है. पर्व और त्योहार भारत की प्राचीनता को प्रदर्शित करता है, भारत की समृद्धिशाली संस्कृति का प्रतीक है.” इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हुए होली समारोह में शामिल हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news