Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने आज पीएम मोदी की रैली से पहले अयोध्या Ayodhya जाकर सभी तैयारियों का जायजा लिया है. कल 30 दिसंबर को पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान PM मोदी एक रैली को संबोधित भी करेंगे.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री महंत @myogiadityanath जी ने आज मंदिर निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। मंदिर में चल रहे कार्य के कुछ छायाचित्र आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/3vYogQXTa0
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) December 22, 2023
Ayodhya में सीएम योगी ने ली सेल्फी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने तैयारियों का निरीक्षण किया और फिर उसी मैदान में सेल्फी ली जहां कल PM मोदी रैली करने वाले हैं, फिर रामलला के मंदिर भी गये.
30 दिसंबर को पीएम मोदी पहुंच रहे हैं अयोध्या
PM नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. राम मंदिर में श्रीराम के बाल रुप की प्राण प्रतिष्ठा के लिए समारोह 22 जनवरी को होना तय है. सुरक्षा के मद्देनजर हनुमानगढ़ी मंदिर और मंदिर परिसर निर्माण स्थल की ओर जाने वाली सड़कों के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. साल 2024 में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के इस दौरे को भव्यतम स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है.
PM मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है. प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान एक खास शंख से शंकनाद किया जायेगा, वो शंख अय़ोध्या पहुंच चुका है.