मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईसाई समुदाय को क्रिसमस (Christmas) की अग्रीम बधाई दी है और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. पटना में मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग पर क्रिसमस (Christmas) के मौके पर पटना विमेंस कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर रश्मि, इंडियन पेंटेकोस्टल चर्च ऑफ गॉड के सचिव डॉ० एबीवाई पी० मैथ्यू, अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल, अल्पसंख्यक विभाग, बिहार के महासचिव एस.के. लॉरेंस समेत ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
ये भी पढ़े-मोतिहारी में इंट भट्टी का चिमनी टूटा, 8 लोगों की मौत, कई लोग…
मुख्यमंत्री आवास पर गाये गए हिंदी में क्रिसमस कैरोल्स
इस मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे ईसाई समुदाय के लोगों ने क्रिसमस (Christmas)कैरोल्स भी गाया. जो कि हिंदी में थे. मुख्यमंत्री ने सभी अतिथियों को आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंट किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईसाई समुदाय को क्रिसमस (Christmas) की अग्रीम बधाई दी है और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे ईसाई समुदाय के लोगों ने हिंदी में क्रिसमस कैरोल्स भी गाया. #Christmas #NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/gwQ374vWLo
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 24, 2022