सुहेला अंचल के ग्रामीण पिछले कुछ महीनों से वेस्ट मटेरियल समस्या से गंभीर रूप से परेशान हैं। क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रक बदबूदार वेस्ट मटेरियल को बिना ढंके और ओवरलोड लेकर गांवों के रास्तों से गुजरते हैं, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। रास्ते में गड्ढों और झटकों के कारण यह कचरा जगह-जगह गिर जाता है, जिससे असहनीय दुर्गंध फैलती है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
सोमवार को स्थानीय तिगड्डा चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान नागपुर से आ रहे दो ट्रकों को ग्रामीण युवकों ने रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनदीप समिति के प्रभारी युगल किशोर वर्मा, गैंदू साहू और महादेव प्रजापति सहित अन्य युवकों ने कहा कि गिरा हुआ यह कचरा मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वेस्ट मटेरियल समस्या के कारण गोमाता और पालतू मवेशी बीमार पड़ रहे हैं, जिनमें से कई की मौत भी हो चुकी है। बिटकुली सरपंच दिनेश चवरे ने बताया कि उन्होंने कई रातों तक निगरानी की, लेकिन वाहन चालक पकड़ में नहीं आ सके।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डंप किए गए कचरे को तुरंत हटाया जाए और भविष्य में केवल अंडरलोड और ढंके हुए वाहनों को ही चलने दिया जाए। सिमगा एसडीएम अतुल शेटे ने बताया कि शिकायत मिलने पर तहसीलदार को पंचनामा के लिए भेजा गया है और थाना में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। कचरा डालने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

