Thursday, October 23, 2025

बिलासपुर में शराब दुकान से चोरी, मुखबिर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

तारबहार थाने में अर्जुन बंजारे पिता रेशम लाल बंजारें कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदुर के रहने वाले ने लिखित आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि 22 अप्रेल के दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंग्रेजी प्रिमियम शॉप के ऊपर का टिन शेड और फालसिलिंग को तोड़कर दुकान अंदर घूस गया। दराज में रखे करीब 97800 रुपये की चोरी कर ली। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लगातार पतासाजी की। इसी बीच विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक करने और मुखबीर से सूचना मिली। 

आरोपी संजू बेरिया ने घटना के दिन नया मोबाइल फोन खरीदा और दोस्तो यारो में पार्टी में अधिक पैसा खर्च कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस पुराना बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल को आरोपी संजू बेरिया ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिये एक मोबाइल खरीदने वाला था। जिसके लिये पैसा की आवश्यकता होने पर प्रीमियम शॉप में चोरी करने योजना बनाई। 

योजना के अनुसार, सभी आरोपी रात 8 बजे पुराना बस स्टैंड में शराब पीकर आरोपी संजू बेरिया और घरपोंगा व अजित कुमार को आने जाने वालो को देखने के लिया। बाथरूम के सहारे अंदर जाकर दराज से करीब 97800 रुपये चोरी कर लिए और रकम को आपस में बांट लिया।

आरोपी संजू के द्वारा चोरी किए गए पैसों से एक मोबाइल खरीदा था। वहीं सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। संजू बेरिया पिता धनेश्वर बेरिया उम्र 20 साल सा. बापू नगर सामुदायिक भवन के पास रेलवे स्टेशन के पास तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग वहीं दूसरे आरोपी धरपोंगा चतुरबेदानी पिता मुनीम चतुरबेदानी उम्र 20 साल सा. लालबहादुर स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली और तीसरे आरोपी अजित कुमार राजवाडे उर्फ गोलू पिता गणेश प्रसाद राजवाडे उम्र 27 साल पुराना बस स्टैंड राजीव प्लाजा थाना तारबाहर क्षेत्र का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेज दिया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news