Monday, July 7, 2025

कानून के रखवाले ने ही तोड़ी मर्यादा: नशे में साथी पुलिसकर्मी को पीटा, SP ने किया निलंबित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना के दो कांस्टेबल के बीच मारपीट एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कांस्टेबल नशे में चूर वर्दीधारी कांस्टेबल को बेल्ट से मारता हुआ नजर आ रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए राजनांदगाव के एसपी ने मारपीट करने वाले कांस्टेबल महेंद्र साहू को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के लिए सीएसपी को नियुक्ति किया गया है.

राजनांदगांव जिले के पुलिस महकमे में उस समय सनसनी फैल गई, जब शहर के लालबाग थाने में तैनात कांस्टेबल महेंद्र साहू ड्यूटी के दौरान नशे में चूर होकर साथी कांस्टेबल को बेल्ट से मारने लगे. वह बिना वर्दी के अपने ही स्टाफ के साथ मारपीट कर रहे थे, इसलिए रात में ड्यूटी पर तैनात कुछ कांस्टेबल उन्हें मुलायजा (मेडिकल) के लिए जिला अस्पताल पेण्ड्री लेकर गए थे, जहां नशे में धुत महेंद्र साहू ने एक बार साथी हेड कांस्टेबल प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया.

CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना

यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिले के एसपी मोहित गर्ग ने नशे में धुत होकर मारपीट करने वाले कांस्टेबल महेंद्र साहू को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीएसपी अधिकारी को सौंपी है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना पर पुलिस विभाग को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.

जानें क्यों हुई मारपीट

उनका कहना है कि पुलिस का सिपाही खुद ही नशे में धुत होकर मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. यह लोग जिले की कानून व्यवस्था को कैसे सुचारू रूप से चलाएंगे. बताया जा रहा है कि आरोपी कांस्टेबल अक्सर नशे में धुत होकर ही ड्यूटी पर आया करता है. इस बात का विरोध करने पर उन्होंने साथी सिपाही के साथ अस्पताल में मारपीट की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news