Wednesday, November 19, 2025

सड़क चौड़ीकरण का काम प्रगति पर : गढ़बेंगाल से धौड़ाई एवं पल्ली छोटेडोंगर से ओरछा मार्ग पर जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण

- Advertisement -

रायपुर :  लोक निर्माण विभाग के नारायणपुर संभाग के अन्तर्गत गढ़बेंगाल से धौड़ाई तक गिट्टी डब्लूएमएम से पेचिंग का कार्य प्रगति पर है। चालू नवम्बर माह के अंत तक गढ़बेंगाल से धौड़ाई तथा पल्ली छोटेडोंगर से ओरछा मार्ग (लंबाई 19 किमी) के लिए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर सीमेंट-कांक्रीट मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वर्तमान में पल्ली छोटेडोंगर-ओरछा (12 किमी) सी.सी. मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है। वर्षा ऋतु की समाप्ति के बाद अब  कार्यों में तेजी लाकर सड़क का काम शीघ्र पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news