रायपुर: ईमानदारी से काम करने वाली सरकार ही जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकती है। यह काम हमने किया है। हमारी पारदर्शी सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से समस्याओं के समाधान के लिए आप तक पहुंच रही है। यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के तहत गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कही। श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पांचवें दिन आज 10वें जिले में आप सबके बीच आया हूं ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का पता चल सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मड़ेली में 75 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी सबस्टेशन और विद्युत लाइन विस्तार तथा 147 करोड़ रुपए की लागत से राजिम से छुरा (व्हाया बेलटुकरी) तक 43 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण और पीपरछेड़ी जलाशय के अधूरे निर्माण को पूरा करने की बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवान राजीव लोचन के जयकारों के साथ की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को लगभग डेढ़ साल पूरे होने वाले हैं।
इस दौरान हम मोदी की सभी गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं। श्री साय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने सभी से वादा किया था कि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री का पहला काम सभी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्की छत मुहैया कराना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किए थे और अभी भी लगातार आवास मुहैया कराने का काम कर रही है। श्री साय ने कहा कि आने वाली 13 तारीख को केंद्रीय पंचायत मंत्री की मौजूदगी में 3.5 लाख और मकान गरीब परिवारों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवास प्लस प्लस की सर्वे तारीख भी बढ़ा दी गई है और आवास के लिए पात्रता नियमों में भी छूट दी गई है। उन्होंने सभी से आवास प्लस प्लस सर्वे में शामिल होने का आग्रह किया। श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की, धान के बकाया बोनस की राशि दी और महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रदेश की माताओं-बहनों को आर्थिक संबल देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हम अपने प्रदेशवासियों और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। श्री साय ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ उठाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरित की
छोटे बच्चों का अन्नप्राशन
समाधान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अन्य उपकरण और सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया और अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली और लंबित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खीर खिलाई और अन्नप्राशन किया तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई की रस्म में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री रोहित साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री चंदूलाल साहू, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस. उपस्थित रहें।