Sunday, July 6, 2025

11 अप्रैल को नवा रायपुर में सेमी कंडक्टर निर्माण प्लांट का सीएम साय करेंगे शिलान्यास

- Advertisement -

Raipur Semi Conductor Plant : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 11 अप्रैल को नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री झरिया एल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे. नवा रायपुर में निर्मित कमर्शियल टावर में आईटी कंपनियों को सुसज्जित स्थान आवंटित करने के साथ ही मुख्यमंत्री नवा रायपुर में सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप निर्माण कंपनी है, जो छत्तीसगढ़ में 1143 करोड़ रुपए की लागत से बड़ी फैक्ट्री लगाएगी. डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनने वाले इस प्लांट में 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाएगा. इस प्लांट में 130 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

मुख्यमंत्री श्री साय नवा रायपुर के कमर्शियल टावर में आईटी कंपनियों को पूरी तरह से तैयार ऑफिस स्पेस आवंटित करेंगे। यह कदम नवा रायपुर को भारत का आईटी हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। आईटी कंपनी के जरिए 750 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर भी सौंपेंगे.

मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा नवा रायपुर में ई-ऑटो सार्वजनिक परिवहन सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा। यह ई-ऑटो सेवा महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से संचालित की जाएगी। यह ई-ऑटो सार्वजनिक परिवहन सेवा लगभग 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी को जोड़ेगी। इससे 40 महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री श्री साय झरिया अल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इससे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news