रायपुर। BJP के प्रदेश प्रभारी और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन आज रायपुर पहुंचे. बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत हासिल कर फिर से विधायक बने नितिन नबीन अब प्रदेश में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए दौरा कर रहे हैं.
रायपुर पहुंचे नितिन नबीन, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
बिहार चुनाव में जीत के बाद पहली बार नितिन नबीन रायपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में जीत के बाद मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आया हूं. यहां के जो कार्यकर्ता बिहार में लगे थे. जिन्होंने वहां काम किया है. छत्तीसगढ़ की जो भावनाएं बिहार की जीत में मिली है. छत्तीसगढ़ के लोगों की संवेदना बिहार की जीत में रही है. मैं उसके लिए छत्तीसगढ़ वासियों को और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को योगदान के लिए अभिनंदन करता हूं. इस जीत का श्रेय भाजपा के कार्यकर्ताओं को जाता है और बिहार की जनता को जाता है.
जिला अध्यक्षों की सूची पर बोले नितिन नबीन
वहीं जिला अध्यक्षों की सूची नितिन नबीन ने कहा कि हम लोग बैठकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. आज छत्तीसगढ़ भाषा दिवस है. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. छत्तीसगढ़ की विकास और प्रगति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है.
DGP-IG कॉन्फ्रेंस पर बोले – इतनी बड़ी बैठक को छत्तीसगढ़ होस्ट कर रहा
वहीं छत्तीसगढ़ में हो रहे डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बैठक को छत्तीसगढ़ होस्ट कर रहा है. यह छत्तीसगढ़ के विकास को दिखाता है. यह सब दिखाता है कि अटल जी ने जो छत्तीसगढ़ निर्माण में काम किया और उसके विकास के लिए अब मोदी जी काम कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे, तो हम संवारने का काम हम कर रहे हैं.
जो पार्टी नेतृत्व विहीन हो, वहां सिर फुटव्वल की स्थिति बनी रहती है
कांग्रेस पार्टी में विवाद की स्थिति के सवाल पर कहा कि जिस पार्टी का नेतृत्व ठीक ना हो. जो पार्टी नेतृत्व विहीन हो. उस पार्टी में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनती ही है. जिस पार्टी में भेदभाव हो, कर्नाटक में राहुल गांधी के कारण ही तो मुख्यमंत्री को बौना दिखाने में लगे हुए हैं. इस तरीके का खेल छत्तीसगढ़ में भी चलता है. यहां भी एक दो लोग है.

