Monday, July 7, 2025

छत्तीसगढ़ में 12 दिन पहले मानसून की एंट्री, अब तक 17 राज्य कवर किए

- Advertisement -

नई दिल्ली/रायपुर/भोपाल। देश के 17 राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। बुधवार को मानसून समय से 12 दिन पहले छत्तीसगढ़ और 13 दिन पहले ओडिशा पहुंचा। दोनों राज्यों के कुछ जिलों में तेज बारिश हुई। महाराष्ट्र के मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में आज भारी बारिश हो रही है। यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बदलापुर, उल्हासनगर, कल्याण, डोंबिवली और ठाणे के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है। राजस्थान में मौसम का तीन रूप देखने को मिल रहे हैं। बूंदी जिले में तेज गर्मी पड़ रही है। यहां के गांव में वृद्ध महिला की मौत हुई। जांच में हीटवेव से मौत की बात सामने आई। उदयपुर, चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा में बारिश जारी है। जैसलमेर में सुबह से रेत का गुबार (धूलभरी आंधी) है।
मप्र में नौतपा के चौथे दिन भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, राजगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और धार समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, रतलाम, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, देवास, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, नीमच, इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, बालाघाट, नर्मदापुरम, डिंडौरी, मंडला और जबलपुर में मौसम बदल सकता है।

राजगढ़ में टीन की छतें उड़ी
राजगढ़ के माचलपुर कस्बे में अचानक तेज आंधी-बारिश से कई घरों की टीन की छतें उड़ गईं। बस स्टैंड के पास लगा आई लव माचलपुर का फाइबर बोर्ड हवा में उडक़र दूर जा गिरा। स्टेडियम ग्राउंड में लगी प्लास्टिक की कुर्सियां तेज हवा में उखडक़र इधर-उधर बिखर गईं, जिससे क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में अव्यवस्था फैल गई।

 करंट से 6 मवेशी की मौत
कुक्षी के ग्राम बडग्यार में बुधवार सुबह तेज हवा और बारिश के दौरान बिजली के खंभे का जंपर टूटने से करंट फैल गया। घटना में पदम मुजाल्दा के घर में बंधे 6 मवेशियों की मौत हो गई। पदम और उनका बेटा संदीप भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों घायलों को सुबह 11 बजे कुक्षी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news