Thursday, October 23, 2025

पुलिस स्मृति दिवस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -

रायपुर :  पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ग्राम सिलफिली स्थित दसवीं बटालियन परिसर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अमर जवान स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया और कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों की वीरता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि पुलिस बल ने हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाई है। अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया, वे सदैव हमारे हृदयों में जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महराज, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, शहीद परिवारजन एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news