Kavardha College Admission : कवर्धा – प्रदेश में नया शिक्षासत्र प्रारंभ हो चुका है. इसके चलते स्कूल कॉलेज में एडमिशन का दौर चल रहा है. स्कूल के साथ कॉलेज में भी प्रवेश को लेकर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए 12वीं उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के पास रिजल्ट ही नहीं है. ऐसे में विद्यार्थी काफी परेशान है क्योंकि प्रवेश का अंतिम तिथि 20 जून है.
Kavardha College Admission
जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज में 16 जून से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की सूची जारी की जा रही है. बीए, बीएससी, बी कॉम, बीसीए और डीसीए वर्गवार विद्यार्थियों की सूची जारी की जा चुकी है. पहली सूची में 1177 विद्यार्थियों के नाम है. इन्हें प्रवेश के लिए केवल चार दिन का समय दिया गया. 20 जून को प्रवेश लेने की अंतिम तिथि है. इसके बाद यदि प्रवेश लेते हैं तो विलंब शुल्क लगेगा. प्रवेश लेने में विद्यार्थियाें के सामने बड़ी दिक्कत हैं कि कक्षा12वीं के रिजल्ट अब तक उन्हें स्कूल से नहीं मिले हैं.
स्कूल की ओर से कहा जाता है कि रिजल्ट उच्च कार्यालय से ही नहीं आए हैं. चूंकि कॉलेज में प्रवेश के लिए 12 वीं का रिजल्ट की फोटो कॉपी अनिवार्य रुप से जमा किया जाना है. इसके चलते विद्यार्थी परेशान हैं और स्कूल व कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं. यदि २० जून तक यह दस्तावेज जमा नहीं करते तो इन्हें व्यर्थ ही विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि इस विलंब में विद्यार्थियों की कहीं कोई गलती नहीं है.
दोनों कॉलेज में नाम
जिले में केवल पीजी कॉलेज ही सर्वसुविधायुक्त है जिसके कारण अधिकतर विद्यार्थी यहीं पर पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन सीट पर्याप्त नहीं होने के कारण केवल अधिक प्रतिशत के विद्यार्थियों का प्राथमिकता दी जाती है. सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का 72 प्रतिशत तो एसटी एससी में 36 प्रतिशत वालों के नाम प्रथम सूची में आया. वहीं दूसरी ओर छात्राएं कन्या कॉलेज के साथ पीजी कॉलेज में भी प्रवेश के लिए फार्म भरती हैं. पीजी कॉलेज में जारी सूची में अभी बड़ी संख्या में छात्राओं के नाम पीजी कॉलेज और कन्या कॉलेज दोनों जगह पर जारी हो चुके हैं.
विद्यार्थियों को देना होगा विलंब शुल्क
कॉलेज के नियम अलग ही चल रहे हैं। प्रथम वर्ष व सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को राहत नहीं दी जा रही है। जब तक रिजल्ट नहीं मिलता इंटरनेट की कॉपी को ही जमा किया जाना चाहिए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थी संगठन के नेताओं को ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए जाते तो सैकड़ों विद्यार्थियों को विलंब शुल्क देना होगा। 100 रुपए भी विलंब शुल्क लिया जाता है एक लाख रुपए होता है।
चल रही प्रक्रिया
12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी कॉलेज के फार्म जमा कर चुके हैं. निर्धारित शुल्क के साथ १२वीं का रिजल्ट, माइग्रेशन, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, आय-जाति व निवास प्रमाण पत्र के साथ शपथ पत्र भी जमा करेेंगे. विद्यार्थियाें ने बताया कि स्कूल से टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र तो मिल गया, लेकिन रिजल्ट और माइग्रेशन नहीं मिल पाया है. प्राचार्य का कहना है कि माइग्रेशन रिजल्ट के साथ ही दिया जाएगा.
पीजी कॉलेज के बीएससी प्रथम सेमेस्टर अंतर्गत जारी पहली सूची में माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, केमेस्ट्री, बायोटेक, फिजिक्स, इंफोरमेशन टेक्नालॉजी, मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस के कुल 518 छात्र-छात्राएं हैं. वहीं बीए में 459, बीकॉम में 150, बीसीए में 28 और डीसीए में 22 विद्यार्थियों के नाम पहली सूची में हैं. इनके प्रवेश लेने के बाद जो सीट खाली रह जाएंगे उनकी पूर्ति के लिए दूसरी सूची जारी की जाएगी.
इस वर्ष जिले से 12वीं में कुल 7083 में 4238 छात्राएं और 2845 छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं जिला मुख्यालय कवर्धा में पीजी कॉलेज के अलावा कन्या कॉलेज, बोड़ला, पांडातराई, पंडरिया, कुकदुर, पिपरिया, कुण्डा और सहसपुर लोहारा में कॉलेज है. विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में सीट कम है. इसके चलते विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है.